आसपुर/जिले भर में चोरियों व लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे बदमाशों के बढ़ते हौसले से लोगों में भय का माहौल है। बदमाशों ने आसपुर थाना क्षेत्र के अमृतिया गांव में रविवार रात को एक साथ छह मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने एक ही रात में छह मकानों को बनाया निशाना
– सोने व चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी
– पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान
आसपुर. जिले भर में चोरियों व लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे बदमाशों के बढ़ते हौसले से लोगों में भय का माहौल है। बदमाशों ने आसपुर थाना क्षेत्र के अमृतिया गांव में रविवार रात को एक साथ छह मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जिले भर में भय का माहौल
जिला पुलिस रात्रि को गश्त व नाकाबंदी का दावा करती है। पर, बदमाशों ने 11 दिनों में 15 चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाकाबंदी, मुखबिरी और रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है। बदमाशों ने बिछीवाड़ा थाने में दो मकानों, सागवाड़ा थाने में दो मकानों, दोवड़ा में कल्लाजी धाम, आसपुर के बड़ौदा गांव में दुकान में चोरी, रामसागड़ा के माना तलाई में किराणा दुकान में चोरी व दोवड़ा के खलील गांव के मकान में चोरी, शहर में एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।