डूंगरपुर/जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में भारी बारिश एवं कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश की प्रबल संभावनाओं का रेड अलर्ट जारी किए जाने के कारण जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के अति भारी वर्षा से बचाव एवं स्वास्थ्य के मददेनजर रखते हुए 5 सितंबर 2025 को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया है।
यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के तीन से 6 वर्ष की आयु वर्ग तक बच्चों पर लागू होगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के समस्त कार्मिक निर्धारित समय अनुसार उपस्थित होकर विभागीय एवं प्रशासनिक कार्य संपादित करेंगे तथा इस दौरान मानदेय कर्मी केंद्र पर उपस्थित रहकर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दिए पूरक पोषाहार का वितरण टेक होम राशन के रूप में वितरित करेंगे। जिले के समस्त प्रभारी आंगनबाड़ी केंद्र आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।