जयपुर-डूंगरपुर/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं एवं बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाए जाने का निर्णय किया है। योजना में आवेदन के लिए आयु सीमा को भी 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में इस योजना की अवधि 31 मार्च 2023 तक थी। साथ ही योजना में आवेदन के लिए आयु सीमा जो पहले 40 वर्ष थी उसे बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। जिससे शहरी क्षेत्रों के 40 वर्ष से अधिक आयु के जरूरतमंद व्यक्ति भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
डूंगरपुर नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल ने बताया कि इस योजना के तहत अब 60 वर्ष तक की आयु के स्ट्रीट वेंडर, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार, पंजीकृत शहरी बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदक अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी र्क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं व अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद की एनयूएमएल शाखा में संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रबंधक हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2021 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 50 हजार रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना का लक्ष्य गली-मोहल्ले में फेरी चलाने वालों, रिक्शा चालक, कुम्हार, दर्जी, धोबी, हेयर ड्रेसर, मिस्त्री, पेंटर आदि का काम कर गुजर बसर करने वालों तथा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान कर उन्हें आजीविका एवं स्वरोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के माइक्रोक्रेडिट सुविधा प्रदान करना है।