मातृ दिवस पर निबंध मदर्स डे भाषण , इतिहास,अनमोल वचन माँ गिफ्ट आइडिया | Mothers Day Bhashan, history, Quotes and Gifts ideas In Hindi

मदर्स डे भाषण , इतिहास, अनमोल वचन और माँ के लिए गिफ्ट आइडिया – Mothers Day Bhashan, history, Quotes and Gifts ideas In Hindi (Mothers day Kyu Manaya Jata hai)मातृदिवस पर निबंध

मदर्स डे माँ के सम्मान में मनाया जाता है. मातृत्व, मातृ बंधन व् परिवार में माँ के महत्त्व को सेलिब्रेट करता, इस मदर्स डे की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. हमारे भारतीय समाज में माँ को भगवान के समान दर्जा दिया जाता था, भगवान के बाद अगर कोई बोले तो माँ की ही पूजा की जाती है. वैसे माँ के बलिदान उनके प्यार को शब्दों में या किसी एक दिन स्पेशल बनाकर नहीं कर सकते है. मदर्स डे रोज सेलिब्रेट होना चाहिए, ताकि हम अपनी माँ के कार्य को दिल से समझ सकें और उन्हें वो सम्मान दें जिसकी वो हक़दार है. कहते है जिनके पास जो चीज नहीं होती है उन्हें वो चीज की सही कीमत समझ आती है. जिनके पास माँ नहीं होती है, वो उनकी कमी को अच्छे से समझ सकते है.

माँ वो है जो हमें जीना सिखाती है, दुनिया में वो पहला इन्सान जिसे हम मात्र स्पर्श से जान जाते है वो होती है माँ. 9 महीने तक अपने पेट में रखने के बाद, इनती परेशानियों के बाद वो हमें जन्म देती है. माँ के लिए तो उसकी पूरी दुनिया उसके बच्चे ही होते है. छोटे हो या बड़े माँ को हर वक्त अपने बच्चे की चिंता होती है. स्कूल जाने से पहले घर में जीवन का जो पाठ सिखाये वो होती है माँ. गिर कर जो उठना सिखाये वो होती है माँ. रात को देर तक पढाई करने पर जो हमारे साथ जागे वो होती है माँ. रिजल्ट आने पर जिसे हम से ज्यादा ख़ुशी हो वो होती है माँ. रात को देर से घर आने पर हमारा जो इंतजार करे वो होती है माँ. पापा से गलतियों में जो बचाए वो होती है माँ. हमें परेशानी में देख जो बिना बोले समझ जाये वो होती है माँ. हमारे दुःख में जो खुद रोने लगे वो होती है माँ. माँ को परिभाषित करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगें लेकिन उसे हम कुछ शब्दों में परिभाषित नहीं कर पायेंगें.

ये वीडियो भी देखे

मदर्स डे इतिहास क्या है एवं इसके क्यों मानते है? (Mothers Day History)–

वैसे मदर्स डे सेलिब्रेशन अभी कुछ सालों से ज्यादा चलन में आ गया है. लोगों को लगता है कि ये अभी अभी शुरू हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसकी शुरुवात 100 सालों पहले यूनानी व् रोमन में हुई थी. यूनानी क्रोनिस की पत्नी रिहा व् अपने कई देवी देवताओं को सम्मानित करने के लिए इस दिन को मनाते थे. रोमन भी बसंत में अपने इष्ट देव की पूजा आराधना किया करते थे. पहले ईसाई क्राइस्ट की माँ मरियम को सम्मानित करने के लिए महीने के चोथे रविवार को इसे सेलिब्रेट करने थे.

वैसे मदर्स डे सेलिब्रेशन की मुख्य रूप से शुरुवात uk में मानी जाती है, यहाँ 1908 में अन्ना जारविस अपनी माँ की याद में वर्जिना के एक चर्च में शहीद स्मारक बनवाती है. इनके अभियान ने us में शुरू हुए मातृ दिवस की याद दिला दी थी. अन्ना ने वहां की सरकार के सामने इसे नेशनल हॉलिडे घोषित करने की बात रखी, जिस पर कांग्रेस सरकार ठठ्ठा करने लगी और बोलने लगी माँ के साथ सास दिवस भी मनाया जाने लगे. अन्ना के प्रयासों के चलते 1911 में इसे लोकल हॉलिडे घोषित कर मनाया जाने लगा. इसके बाद 1914 में विल्सन ने माँ के सम्मान में मातृ दिवस को मई महीने के दुसरे रविवार मनाने की घोषणा की और इसे नेशनल हॉलिडे घोषित किया. इसके बाद 1920 से हॉलमार्क कार्ड्स व् दूसरी कंपनी इस स्पेशल दिन के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स मार्किट में लाने लगी. अन्ना को लगता था ये कंपनियां इस दिन के महत्त्व को गलत तरीके से लोगों के सामने रख रही है, और उनका मानना था कि इस दिन का महत्व भावना से जुड़ा हुआ है ना कि किसी धंधे से. अन्ना इसके बाद इस दिन का बहिष्कार करने लगी और उन सभी कंपनियों के खिलाफ केस कर दिए. वे लोगों से अपील करती थी कि अपनी माँ को हाथ से बने हुए कार्ड व् गिफ्ट दो न कि बाजार से लेकर.

जारविस के प्रयास से ये दिन दुनिया भर में प्रचलित हो गया और आज लगभग 46 देशों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. लाखों लोग इस दिन को एक सुअवसर के रूप में मनाते है और अपनी माँ को उनके बलिदान, समर्थन, प्रयास के लिए दिल से धन्यवाद करते है.

मदर्स डे सेलिब्रेशन इन इंडिया (Mothers Day Celebration in India)–

मदर्स डे मई के दुसरे रविवार को मनाया जाता है. सोशल नेटवर्किंग साईट के चलते ये दिन आजकल काफी प्रचलित हो गया है, और सभी की जानकारी में आने लगा है. आजकल गाँव शहर कसबे सभी जगह के लोग इस को जानते है और अपनी माँ को विश करके मनाते है. इन्टरनेट, सोशल साइट्स पर मदर्स डे के लिए बहुत से मेसेज उपलब्ध होते है, जिन्हें सब अपनी माँ को भेजकर विश करते है. बाकि देशों की तरह भारत में भी लोग इस दिन अपनी माँ को विश करते है, उनके साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर कर थैंक यू बोलते है. जो लोग अपनी माँ के साथ रहते है वे उनके साथ समय गुजारते है, उन्हें घुमाने ले जाते है. सब अपने अपने तरीके इसे मनाते है. जो लोग अपनी माँ से दूर होते है वो फ़ोन पर अपनी माँ को विश करते है, उन्हें गिफ्ट भेजते है.

मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज (Mothers Day Gift Ideas)–

मदर्स डे की शुरुवात करने वाली अन्ना कभी भी नहीं चाहती थी, इस मार्मिक दिन को लोग अपने कमाने का जरिया बना लें, लेकिन उनके इन्ते प्रयासों के बावजूद वो हो ना सका. आजकल तो हर दिवस के लिए अलग अलग कार्ड, गिफ्ट होते है, तो उससे मदर्स डे कैसे अछुता रह सकता था. वैसे ये तो जरिया है अपनी अपनी बात, फीलिंग शेयर करने का, कुछ लोग बोल कर करते है तो कुछ लोग कुछ देकर करते है. मैं आपको कुछ तरीके बताती हु जिससे आप अपनी माँ को इस स्पेशल डे खुश स्पेशल फील करा सकते है.

अगर आप अपनी माँ के साथ रहते है तो उन्हें गले लगा कर विश करें, आप उनके लिए केक भी ला सकते है.

फ्लावर दे सकते है.

सप्राइज लंच/डिनर

किसी पार्लर में बुकिंग

ऑनलाइन शौपिंग के लिए गिफ्ट वाउचर

मोबाइल/टेबलेट

किचन एप्लायंस

कस्टमाइज्ड गिफ्ट

इसके अलावा आप अपने हाथ से कार्ड या कुछ गिफ्ट बना कर दे सकते है. इस दिन उन्हें पूरी तरह से आराम दे, किचन घर के कामों से उन्हें छुट्टी दे. आप अपनी माँ के लिए उनकी पसंद का कुछ बनायें. माँ को नयी साडी गिफ्ट करें.

माँ से दूर है तो भी आप उनके लिए स्पेशल कुछ कर सकते है,

ऑनलाइन शोपिंग के द्वारा आप कुछ भी उन तक पहुंचा सकते है.

इसके अलावा आप अपने पापा के साथ उनके पसंदीदा रेस्तरां में बुकिंग करें, और उन्हें जाने को बोलें.

आप उनके पुराने दोस्तों के साथ घर में गेट टूगेदर करवा सकते है.

आप अपने सभी भाई बहनों के साथ मिलकर एक अच्छा सा विडियो बनाकर अपनी माँ को सेंड करें.

अगर आपकी माँ आजकी सोशल साईट से दूर है तो आप उन्हें स्मार्टफोन देकर इस दुनिया के बारे में बताएं.

इस मदर्स डे अपनी माँ के साथ कुछ स्पेशल प्लान करें, ताकि ये दिन उन्हें ज़िन्दगी भर याद रहे. माँ को धन्यवाद करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. आप अपनी माँ के साथ कैसे इस दिन को मना रहे है, हमारे साथ जरुर शेयर करें. ऐसे ही माँ अनमोल वचन जो कि महान व्यक्तियों द्वारा कहे गये हैं उनके हिंदी रूपांतरण लिखे गये हैं |

Mother’s Day Quotes In Hindi

मदर डे पर अनमोल वचन (Mothers Day Quotes In Hindi)

Mother’s Day Quotes:

God could not be everywhere, and therefore he made mothers. -Rudyard Kipling

Mother’s Day Quotes In Hindi

ईश्वर हर जगह नहीं हैं इसलिए उसने माँ को बनाया |- रुडयार्ड किपलिंग

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

Where there is a mother in the home, matters go well- Amos Bronson Alcott

Mother’s Day Quotes In Hindi

जहाँ घर में माँ होती हैं वहाँ सब कुछ ठीक होता हैं |- एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother.- Abraham Lincoln

Mother’s Day Quotes In Hindi

मैं जो जैसा भी हूँ और बनने इच्छा रखता हूँ उसका पूरा श्रेय मेरी माँ को जाता हैं |-अब्राहम लिंकन

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

The most important thing a father can do for his children is to love their mother.- Theodore Hesburgh

Mother’s Day Quotes In Hindi:

पिता अपने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं वो हैं उनकी माँ से प्रेम |-थीओडर हेस्बर्ग

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

A woman must combine the role of mother, wife and politician.- Emma Bonino

Mother’s Day Quotes In Hindi:

एक औरत ही माँ पत्नी और राजनैतिक भूमिका निभा सकती हैं |-एम्मा बोनीनो

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

Motherhood: All love begins and ends there.- Robert Browning

Mother’s Day Quotes In Hindi:

ममता : सम्पूर्ण प्रेम यहीं शुरू होकर यही खत्म होता हैं-.राबर्ट ब्राउनिंग

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

I got to grow up with a mother who taught me to believe in me.- Antonio Villaraigosa

Mother’s Day Quotes In Hindi:

In Hindi: मैं माँ के साथ बड़ा हुआ जिसने मुझे अपने आप पर विश्वास करना सिखाया – एन्टोनियो विल्लारैगोसा

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

There is nothing in the world of art like the songs mother used to sing.- Billy Sunday

Mother’s Day Quotes In Hindi:

कला की दुनियाँ में ऐसी कला नहीं हैं जो माँ की लोरी में हुआ करती थी |- बिली संडे

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

The woman is uniformly sacrificed to the wife and mother.- Elizabeth Cady Stanton

Mother’s Day Quotes In Hindi:

एक औरत, माँ और पत्नी दोनों ही किरदारों में समान रूप से त्याग करती हैं |-एलिज़ाबेथ कैडी स्तैन्टन

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

I was always at peace because of the way my mom treated me.- Martina Hingis

Mother’s Day Quotes In Hindi:

मैं हमेशा शांति में रहता था क्यूंकि मेरी माँ इस तरह मेरा ध्यान रखती थी |- मार्टिना हिंगिस

—————————————————————————

Mother’s Day Quotes:

I am sure that if the mothers of various nations could meet, there would be no more wars.- E. M. Forster

Mother’s Day Quotes :

मुझे यकिन हैं अगर पूरी दुनियाँ की मातायें मिल जाये तो युद्ध नहीं होगा |-ई.एम् फोरस्टर

माँ हिंदी कविता

FAQ

Q- 2023 में मदर्स डे कब मनाया जाएगा?

Ans- 14 मई को मनाया जाएगा मदर्स डे।

Q- मदर्स डे कैसे किया जाता है सेलिब्रेट?

Ans- हर कोई इसे अलग-अलग तरीके से करता है सेलिब्रेट।

Q- मदर्स डे की किसने की स्थापना?

Ans- अन्ना जार्विस ने की थी, मदर्स डे की स्थापना।

Q- मदर्स डे पर क्या करे स्पेशल?

Ans- इस दिन अपना मां के लिए कुछ ऐसा करें। जिसे देखकर वो अपनी मुस्कान ना रोक पाए।

Q- हर साल मदर्स डे कब मनाया जाता है?

Ans- हर साल ये दिन मई के दूसरे रविवार में मनाया जाता है।

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!