Sagwara Weather : सागवाड़ा शहर में बारिश का दौर चल रहा है। कभी रिमझिम तो कभी हल्की बारिश से सड़कें भीग गईं। तापमान में गिरावट आने से मौमस ठंडा हो गया। डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2 इंच बरसात बनकोड़ा में हुई है।
सागवाड़ा क्षेत्र में आज करीब 4 बजे से रिमझिम बरसात का दौर चल रहा है। रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। सागवाड़ा शहर समेत आसपुर, डूंगरपुर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा क्षेत्र में भी हल्की बारिश हो रही है।
डूंगरपुर जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बनकोड़ा में 53 एमएम रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा वेंजा में 22 एमएम, डूंगरपुर और फलोज में 4 एमएम, सागवाड़ा में 10 एमएम, ओबरी में 7 एमएम, धंबोला में 2 एमएम, चिखली में 9 एमएम, आसपुर में 5 एमएम, साबला में 9 एमएम, निठाउवा में 5 एमएम, गामड़ी अहाड़ा में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं किसानों को इस बार अच्छी बरसात की उम्मीद है।