चंद दिनों में सिमटा महंगाई राहत कैंप, इधर उधर भटक रहे हे लाभार्थी

30 जून तक ओबरी में आयोजित होना था स्थाई शिविर

ओबरी।राज्य सरकार की ओर से 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जा रहे है। सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में 68 दिनों तक चलने वाले शिविरों में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने को लेकर प्रशासन ने हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन एवं ग्रामीण क्षेत्र में 68 दिनों के लिए कुल पांच स्थानों पर स्थाई शिविर का आयोजन रख था। इन्हीं स्थाई शिविर में से एक ओबरी तहसील मुख्यालय पर 24 अप्रैल से शिविर आयोजित था। परन्तु 68 दिनों तक चलने वाला स्थाई शिविर मात्र 12 दिन में ही सिमट कर दुसरी जगह स्थापित हो गया। जिससे क्षेत्र में कई लाभार्थी सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटक रहे है।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
शिविरों के माध्यम से गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिया जाएगा।

इनका कहना ..
खड़गदा में लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही थी। उसी कारण ओबरी का स्थाई शिविर खड़गदा में शिफ्ट किया गया है। खड़गदा और ओबरी दोनों जगह पर दो-दो आपरेटर लगवा दिए जाएगें।

  • यतिन्द्र पोरवाल, उपखण्ड़ अधिकारी, सागवाड़ा

 

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!