सागवाड़ा/फ्लावर किड्स पब्लिक स्कूल सीबीएसई, पंचवटी विद्यानगर में आज दिनांक -20. 12. 2023 को “हूनर” खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन विद्यानगर अध्यक्ष डायालाल जी पाटीदार के द्वारा किया गया. ध्वजारोहण प्रभुलाल जी पाटीदार के द्वारा किया गया.
उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष डायालाल जी पाटीदार, सचिव शिवलाल जी पाटीदार, विद्यानगर सदस्य रविशंकर जी पाटीदार, मोहनलाल जी पाटीदार, प्रभुलाल जी पाटीदार, दीनबंधु जी पाटीदार, गणेश जी पाटीदार, सीबीएसई प्रधानाचार्य राजेश जी जैन उपप्रधानाचार्य त्रिभुवन जी व्यास, आरबीएसई प्रधानाचार्य राजीव जी मिश्रा, प्रभारी ममता भट्ट, स्वाति शर्मा, भावना पाटीदार, शारीरिक शिक्षकगण, अन्य शिक्षकगण एवं छात्रगण उपस्थित रहें. खेलकूद प्रतियोगिता 20.12.2023 से 22.12.2023 तक तीन दिवसीय कक्षा प्ले ग्रुप से पांचवी तक आयोजित की रही है.
- कक्षा तीसरी से पांचवी तक खो खो, कबड्डी, सितोलिया, डोज बाल, रुमाल झपट, चेयर रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, सेक रेस आदि खेल आयोजित किये जा रहे है.
- कक्षा एक एवं दो से हूल्ला हूप, बॉल कलेक्ट रेस, चाइलेंट कबड्डी, वन लेग रेस, 100 मीटर रेस, स्पून रेस, हेल्लो नमस्ते रेस, जिग जेक रेस डोजबॉल, रुमाल झपट आदि आयोजित किये जा रहे हैं.
- PLAY GROUP से UKG. में सेग रेस, , जिग जेक रेस, बिस्किट रेस, बलून रेस, चेयर रेस, जलेबी रेस, आदि खेल आयोजित किये जा रहे हैं.
यह प्रतियोगिता शिवाजीग्रुप, सरदार पटेल ग्रुप, रमन ग्रुप, टैगोर ग्रुप, विवेकानंद ग्रुप के रूप में आयोजित की जा रही है I