Jio Cinema Rs 29 Plan : एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फ्री ऑफर देकर बिजनेस जमाने के माहिर है। जब उन्होंने जियो लॉन्च किया तो उन्होंने लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा का ऑफर लेकर विशाल यूजर बेस तैयार कर लिया।
Jio Cinema Plan : एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फ्री ऑफर देकर बिजनेस जमाने के माहिर है। जब उन्होंने जियो लॉन्च किया तो उन्होंने लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा का ऑफर लेकर विशाल यूजर बेस तैयार कर लिया. कुछ ही सालों में जियो देश की नंबर1 टेलीकॉम कंपनी बन गई। IPL के फीवर को भुनाने के लिए उन्होंने जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री मैच दिखाने का फैसला किया, हालांकि फ्री आईपीएल मैच दिखाकर भी अंबानी मोटी कमाई कर रहे हैं। अब मुकेश अंबानी जियो सिनेमा के लिए ऐसा ऑफर लेकर आए हैं, जो अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का बीपी बढ़ाने के लिए काफी है।
जियो का 1 रुपये वाला प्लान
एंटरटेनमेंट सेक्टर में अपना दबदबा मजबूत करने के लिए मुकेश अंबानी धमाकेदार प्लान लेकर आए है। अपनी स्ट्रेटजी, प्लानिंग और ऑफर्स की वजह से मुकेश अंबानी की कंपनी जियो सिनेमा नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब उन्होंने जियो सिनेमा के रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी मार्केट में नया धमाका कर दिया है. जियो सिनेमा ने 1 रुपये प्रतिदिन वाला खास प्लान पेश किया है। सिर्फ रोजाना 1 रुपये खर्च कर आप मूवीज और टीवी शो देख सकेंगे।
जियो सिनेमा के प्लान से बढ़ी नेटफ्लिक्स, अमेजॉन की टेंशन
जियो सिनेमा ने 29 रुपये प्रति महीने वाला प्लान लॉन्च किया है। सिर्फ 29 रुपये का रिचार्ज कर आप महीने पर जियो सिनेमा पर हॉलीवुड फिल्मे, टीवी सीरियल, शो देख सकेंगे. जियो सिनेमा आईपीएल से लेकर कई शो, मूवीज, स्पोर्ट्स को फ्री में दिखाता है, जिससे उसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी आ रही है। अब 29 रुपये वाले इस प्लान से और ज्यादा यूजर्स को जियो सिनेमा की ओर खींचे आ सकते हैं। इतना ही नहीं जियो सिनेमा के इस प्लान ने ओटीटी मार्केट के बड़े प्लेयर्स अमेजॉन, नेटफ्लिक्स की चिंता बढ़ा दी है।
जियो सिनेमा बन रहा बड़ा प्लेयर
जियो सिनेमा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए 29 रुपये प्रति माह वाले सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। यानी हर दिन सिर्फ 1 रुपये का खर्च, पहले डिज्नी के साथ डील और फिर सस्ता सबस्क्रिप्शन प्लान, जियो सिनेमा ओटीटी का बड़ा खिलाड़ी बनता जा रहा है. अपने प्लान से मुकेश अंबानी नेटफ्लिक्स, अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। जियो सिनेमा ने फ्री में IPL मैचों का प्रसारण कर बड़ा दांव खेला और 1 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़ लिए. अब नए प्लान से अंबानी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म का खेल बिगाड़ेंगे।