सागवाड़ा ने मनाया लोकतंत्र का उत्सव, PHOTOS: दूल्हा बारात लेकर वोट देने पहुंचा, नदी पार कर वोटिंग के लिए आए ग्रामीण

सागवाड़ा/डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रति पूरा उत्साह देखा गया। सुबह से लोग अपने मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे। दोपहर में गर्मी का प्रभाव कुछ केंद्रों पर देखने को मिला।सागवाड़ा विधानसभा में वोट करने के अलग-अलग तस्वीरें देखे।

सागवाड़ा
गामठवाडा : स्कूल न. 4 में स्थिति बूथ पर लगी महिला मतदाताओं की लाइन।
सागवाड़ा
अपनी बारी का इंतज़ार करते पुरुष।
सागवाड़ा
महिपाल स्कूल के बूथ पर सुबह सुबह लगी कतारें, महिला पंक्तियों में बैठकर अपनी बारी का इंतजार किया
सागवाड़ा
सागवाड़ा के मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग की सार्थक पहल, पहली बार मतदान करने अपनी मां के साथ आई ख़ुशबू खटिक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सागवाड़ा
वोट करके निकलें तो सेल्फ़ी लेते मतदाता।
सागवाड़ा
वाडेल स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद सेल्फ़ी पॉइंट पर खुशी जताते मतदाता।
सागवाड़ा
सागवाड़ा : मतदान केंद्र पर दोपहर में छाया सन्नाटा।
सागवाड़ा
सागवाड़ा/ बोहरावाडी : मतदान केंद्र पर दोपहर में छाया सन्नाटा।
सागवाड़ा
जेठाना : मतदान केंद्र पर व्हील चेयर पर वोट करने पहुंचा मतदाता।
सागवाड़ा
सागवाड़ा : मेरा वोट, मेरा अधिकार, बुजुर्ग मतदान केंद्र पर मतदान किया।
सागवाड़ा
सेलोता गांव में शादी की रस्मों के बाद वोटिंग करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
सागवाड़ा
सागवाड़ा : सर्राफा व्यापारी व समाजसेवी पवन कुमार गोवाड़िया अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद खुशी जताते हुए।
सागवाड़ा
सागवाड़ा : सर्राफा व्यापारी प्राशू नरेंद्र शाह अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद खुशी जताते हुए।
सागवाड़ा
सागवाड़ा : पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, समाजसेवी नानू भाई मकवाना ने मतदान करने के बाद सेल्फी लेते हुए।
सागवाड़ा
लक्की एजेंसी सागवाड़ा द्वारा राकेश पुत्र गौरीशंकर डामोर निवासी लिमडी को मतदान कर आने पर Combit स्पोर्ट्स शूज पर 30% डिस्काउंट दिया।
सागवाड़ा
गोविन्द भागरिया पिता कालिया भगरिया निवासी सागवाड़ा मतदान करने पर एम.एम हॉस्पिटल की तरफ से परामर्श शुल्क 50% छूट दी गई।
सागवाड़ा
लीला पत्नी हरीश चंद्र बुनकर निवासी जोगपुर  द्वारा मतदान के प्रोत्साहन के लिए निःशुल्क PAN CARD बनाया गया।
सागवाड़ा
सागवाड़ा : गडा झुमझी/ एक ही परिवार की चार पीढियों के 33 मतदाताओं ने किया मतदान
सागवाड़ा
सागवाड़ा/खड़गदा : मतदान के बाद सागवाड़ा पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास अपनी धर्मपत्नी के साथ
सागवाड़ा
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चोरासी विधानसभा क्षेत्र (डूंगरपुर) में दाद सलाखडी स्कूल मतदान केंद्र पर नाव के जरिए मतदाता मतदान करने पहुंचे। गुजरात के कड़ाना बांध के बैक वाटर टापू पर स्थित मतदाता नाव से मतदान केंद्र पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया।

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!