Main Atal Hoon का ट्रेलर जारी, खूब जम रहे है पंकज त्रिपाठी

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Main Atal Hoon Trailer Release : अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘Main Atal Hoon‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कुछ मिनट का ये वीडियो फैंस को खासा पसंद आ रहा है। फिल्म की कहानी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बेस्ड है, जो एक अच्छे राजनेता के साथ अच्छे कवि भी थे। उनके कहें शब्द आज भी लोगों के कानों में गूंज रहे हैं।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

‘दलों के दलदल के बीच एक कमल खिलाना होगा….’ डायलॉग सुनने के साथ अगर आपके रोंगटे खड़े ना हों, तो आप अपने आप को अटल बिहारी वाजपेयी जी का फैन नहीं कह सकते! अपने पसंदीदा नेता की बायोपिक को देखना दर्शकों के लिए किसी ड्रीम जैसा कहें तो गलत नहीं होगा।

ट्रेलर में छा गए पंकज

‘मैं अटल हूं’ के शानदार टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का खूब बज बना हुआ है। भारत के 10वें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल की बायोपिक को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अटल भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे हैं। वो एक ऐसे नेता रहे हैं जिन्हें हर राजनीति दल ने सम्मान दिया था। जबसे अटल की बायोपिक की घोषणा हुई थी तबसे लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 19 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी।

यहां देखें ट्रेलर…

ट्रेलर को देखें तो नेता जी की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की झलक दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर को देखें पता लगता है कि मेकर्स ने डायलॉग्स पर काफी ध्यान दिया है। ‘अब दूसरों को आदत डालनी होगी, अटल बिहारी वाजपेयी को गिराकर दोबारा खड़े होते देखने की’ जैसे डायलॉग्स यकीकन आपको अमेज करेंगे।

पंकज त्रिपाठी के करियर के लिहाज से भी ये फिल्म उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। फिल्म को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!