डूंगरपुर/शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती से लूट के लिए बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस दौरान एक पत्थर उनके 2 साल के बेटे के सिर पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पथराव के कारण बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे दंपती को भी चोटें आईं। पथराव के बाद बदमाश भाग गए। घटना डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने पिता विक्रम की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया कि मांडवा नवाघरा निवासी विक्रम (23) पुत्र भरत परमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विक्रम आरसीसी छत की शटरिंग का काम करता है। विक्रम ने बताया कि शुक्रवार को मेरे साले की शादी थी। मैं पत्नी शिल्पा (22) और बेटे वरुण (2) को लेकर शादी में गया था। साले की बारात गोरादा से बाणिया तालाब गई थी।
शादी में शामिल होने के बाद रात को मैं पत्नी और बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में पोहरी खातुरात पीएचसी के पास 2 बाइक लेकर 6-7 बदमाश खड़े थे। उन्होंने मेरी बाइक को रोकने की कोशिश की और पथराव कर दिया। इस दौरान एक पत्थर शिल्पा की गोद में बैठे वरुण के सिर पर लगा। घबराहट में मेरी बाइक बेकाबू हो गई और हम गिर गए। पथराव के बाद बदमाश मौके से भाग गए।
पत्थर लगने से वरुण के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वरुण को गंभीर हालत में लेकर पोहरी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसको डूंगरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बच्चे की पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पथराव करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पिछले 23 दिन में 6 वारदातें, पुलिस पर भी पत्थर फेंके
डूंगरपुर में सड़कों पर पथराव और लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे वाहन सवारों और वहां से गुजरने वाले लोगों में डर का माहौल है। जून में 23 दिन में 6 वारदातें हुई हैं। इस घटना से पहले 16 जून को चौरासी थाना क्षेत्र में ही हुका महूड़ा गांव के पास बदमाशों ने डंपर ड्राइवर के साथ मारपीट व लूटपाट की। 15 जून को निठाउवा थाना क्षेत्र में बिलुड़ा के पास एक युवक से लूट हुई। 14 जून को आसपुर थाना क्षेत्र के भटवाड़ा गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर लूट की गई। 12 जून को चौरासी थाना क्षेत्र के पाडली में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर लूट की गई। 5 जून की रात को सदर थाना पुलिस की चेतक मोबाइल टीम की गाड़ी पर भी पथराव हुआ। पुलिस इन घटनाओं में एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
कई बदमाश सलाखों के पीछे, जल्द होगा बड़ा एक्शन: एसपी
एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि सड़कों पर पथराव और लूटपाट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। रात के समय सड़कों पर गश्त करने के साथ ही नाकाबंदी पॉइंट बढ़ाए गए हैं। कई वारदातों में बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कई नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें गुमराह युवा रास्ते में आने-जाने वाले लोगों पर लूट की नीयत से पथराव कर रहे हैं। अधिकतर मामलों में शराब के नशे और लूटपाट के लिए घटनाएं हो रही हैं। पुलिस जल्द ही बड़ा एक्शन कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।