ग्राम पंचायत थाणा में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करेंगे
डूंगरपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 26 व 27 जून को जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 26 जून, सोमवार को अपरान्ह् 3.15 बजे सलूम्बर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह् 3.30 बजे डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थाणा पहुंचेंगे।
श्री गहलोत यहां महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। सायं 5 बजे ग्राम पंचायत थाणा से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सायं 5.15 बजे डूंगरपुर पहुंचेंगे। रात्रि 8 बजे सिंधिया ऑडिटोरियम में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे एवं रात्रि विश्राम डूंगरपुर में करेंगे।
27 जून को प्रातः 10.30 बजे डूंगरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा निम्बाहेड़ा (चितौड़गढ़) के लिए प्रस्थान करेंगे।