MS Dhoni : 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लीग राउंड के आखिरी मैच के दौरान, जब धोनी ने लास्ट ओवर में अपना विकेट गंवाया, तो चारों तरफ सन्नाटा छा गया। चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद क्रिकेट के जानकारों से लेकर सोशल मीडिया तक सभी धोनी की विदाई के चर्चे करते नजर आए। लेकिन खेल अभी बाकी है। खबर है कि धोनी ने अभी संन्यास लेने के फैसले को टाल दिया है।
आईपीएल 2024 शुरू होते ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी युवा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह आईपीएल सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी हो सकता है। चेन्नई की टीम के प्लेऑफ से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर धोनी के आखिरी सीजन को लेकर माहौल गमगीन हो गया और अलग-अलग रूमर्स वायरल होने लगे, जिसमें धोनी की विदाई की बात कही जा रही थी। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस बात पर मुहर लगा दी थी कि धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल लिया है।
लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके को अभी धोनी के आखिरी फैसले का इंतजार है। टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया गया कि धोनी ने सीएसके में किसी को नहीं बताया है कि वह पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि वह अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ समय का इंतजार करेंगे। अभी उन्हें क्रिकेट खेलने में कोई असुविधा नहीं हो रही है।
आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चाएं देखने को मिली हैं। कई प्लेयर्स इस नियम के खिलाफ नजर आए हैं। हो सकता है कि बीसीसीआई इस नियम को आगामी सीजन में हटा दे। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है, तो इससे बड़ा फायदा होगा कि आखिरी दो ओवरों के लिए धोनी टीम के लिए मौजूद होंगे।
हालांकि इस सीजन में विकेटकीपर धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी भी शानदार की। उन्होंने 11 पारियों में 220.54 की खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और 161 रन बनाए।