डूंगरपुर।सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी देवल गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। घर की दो महिलाएं बाहर सोती रह गई वही चोर पीछे से खिड़की की जाली तोड़कर करीब 9 लाख के सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार की नगदी चुरा कर ले गए। जानकारी के अनुसार गामड़ी देवल निवासी भूरी और जीवत पाटीदार के पति कुवैत में रोजगार करते है।
वही बीती रात को भूरी और जीवत घर के बाहर आंगन में सोई थी। इस बीच रात को चोर घर के पीछे लगी खिड़की की जाली तोड़कर घर के अंदर घुसे। चोरी ने अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब नौ लाख के 11 तोले के सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण और 10 हजार की नकदी चुरा ले गए।
ये वीडियो भी देखे