सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना : डूंगरपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कुल 2 लाख 13 हजार 398 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि इनमें से सत्र 2023-24 के लिए अभी तक जिले में 45.33 प्रतिशत प्रगति हुई हैं तथा 96 हजार 725 व्यक्तियों ने अपना वार्षिक सत्यापन कराया हैं तथा 1 लाख 16 हजार 673 व्यक्ति अब भी वार्षिक सत्यापन से शेष हैं, जिसमें ब्लॉकवार आसपुर में 11 हजार 778, बिछीवाड़ा में 10 हजार 568, चिखली में 7 हजार 873, दोवड़ा में 10 हजार 353, डूंगरपुर में 11 हजार 528, गलियाकोट में 9 हजार 939, झौंथरी में 8 हजार 839, साबला में 11 हजार 1, सागवाड़ा में 17 हजार 918, सीमलवाड़ा में 12 हजार 402, नगरपरिषद डूंगरपुर में 2 हजार 200 तथा नगरपालिका सागवाड़ा में 2 हजार 274 व्यक्तियों ने आदिनांक तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया हैं।
31 दिसंबर तक इन लोगों ने अपना पेंशन सत्यापन नहीं करवाया तो माह जनवरी 2024 की पेंशन इन्हें नहीं मिलेगी। जिले के कई क्षेत्रों में लोग जानकारी के अभाव में रहते हैं, जिसे चलते उनका वार्षिक सत्यापन सही समय पर नहीं हो पाता हैं तथा रुकी हुई पेंशन से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता हैं। पेंशनर का सत्यापन ई-मित्र के माध्यम से या एप के माध्यम से किया जा सकता है।