माय भारत पोर्टल से जुड़कर युवा ले सकेंगे उद्यमिता कॅरिअर का प्रशिक्षण



डूंगरपुर/भारत सरकार द्वारा गत 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवा कल्याण के लिए माय भारत पोर्टल की शुरुआत नए युवा विभाग की संरचना के रूप में की गई हैं। माय भारत पोर्टल का उद्देश्य युवाओं के चंहुमुखी विकास के लिए कॅरिअर, कौशल, कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता और 21वीं सदी के अनुरूप प्रशिक्षण एवं प्रतिभागिता के नए अवसर के लिए डिजिटल एवं फिजिकल माध्यमों को एक प्लेटफार्म के रूप में तैयार करना हैं।

16 दिसंबर को शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने के साथ-साथ माय भारत वॉलंटियर्स का पंजीकरण भी किया जाएगा। युवा सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए माय भारत संगठन माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत युवाओं को कॅरिअर, व्यवसाय, सकारात्मक व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित मार्गदर्शकों से जोड़ेगा।

यह पोर्टल युवाओं को जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें विभिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करेगा। पंजीकृत युवा ग्राम पंचायत स्तर पर अपना समूह या युवा क्लब बना पाएंगे, जो स्व प्रेरणा से विकास एवं स्वयंसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विकसित भारत की परिकल्पना की दिशा में योगदान देंगे।

ये वीडियो भी देखे

जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि स्टेप 1 में माय भारत वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्टर युवा जी पर क्लिक करें। स्टेप 2 में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरिफाई करें। स्टेप 3 में नाम, जन्मतिथि, जिला ब्लॉक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरिफाई करें एवं स्टेप 4 में मोर डिटेल्स में ई-मेल एवं यूथ टाइप में एनवाईकेएस चयन करके सबमिट करें।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!