ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी, बांसवाड़ा पुलिस ने 19.60 लाख नकद के साथ आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan News : बांसवाड़ा पुलिस ने साइबर क्राइम के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 18 वर्षीय नयन पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 19,60,800 रुपए नकद, 10 मोबाइल हैंडसेट, 14 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, बैंक पासबुक और चेक बुक बरामद की है।

घटना का खुलासा कैसे हुआ
सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब और समन्वय पोर्टल से संदिग्ध साइबर अपराधियों की सूचना मिलने के बाद साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण किया। जांच में यह पाया गया कि गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। आरोपी नगद प्राप्ति के लिए राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे थे।

छापेमारी और गिरफ्तारी
जांच के दौरान मोटागांव थाना क्षेत्र के नागनसेल गांव में एक संदिग्ध नंबर सक्रिय मिला। अरथूना थानाधिकारी प्रकाशचंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने नागनसेल गांव में छापा मारा। आरोपी नयन पाटीदार को डिटेन कर पूछताछ की गई, जहां उसका साइबर अपराध में लिप्त होना साबित हुआ। मकान की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।

राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था आरोपी
सीआई मीणा ने बताया कि नयन पाटीदार के खिलाफ राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली सहित कई राज्यों में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं। फिलहाल प्रकरण साइबर थाना में दर्ज कर लिया गया है और जांच कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल मीणा को सौंपी गई है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ा साइबर रैकेट उजागर
बांसवाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!