डूंगरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डूंगरपुर ब्लाक पर “पोषण भी पढाई भी“ तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती वंदन एवं दीप प्रज्वलित कर कोर्स डायरेक्टर पुष्पा खराड़ी व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सारिका जी द्वारा गुरुवार को शहीद भगत सिंह सामुदायिक भवन डूंगरपुर में किया गया ।
प्रशिक्षण में गुमानपुरा, खेडा, मैताली, एवं थाणा सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा कार्यकर्ताओं में ईसीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की आधारभूत समझ विकसित करने हेतु कार्यकर्ताओं का शमता संवर्धन किया जाना है।
गुरुवार को प्रशिक्षण के पहले दिन आयोजित सत्र में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन, पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम की आधारशिला एवं परिचय, सामूहिक गतिविधियों का आयोजन, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन मास्टर ट्रेनर महिला पर्यवेक्षक चन्द्रिका सोमपुरा, माया सुथार, गीता भगोरा दमयंती जोशी द्वारा कोर्स डायरेक्टर सीडीपीओ पुष्पा खराड़ी के निर्देशन में किया गया।
