दोवड़ा/ थाना क्षेत्र के फलोज गांव में बाइक सवार तीन बदमाश शुक्रवार को बैंक बीसी से मारपीट करते हुए उसके पास से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद दोवड़ा थाना पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
डूंगरपुर जिले के वस्सी गांव निवासी रमेश चंद्र कटारा ने बताया कि वह पिछले 11 साल से बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक बीसी का काम करता है। वही घटाऊ गांव में उसका सेंटर है। शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे रमेशचंद्र बैंक बीसी के पैसे लेने के लिए फ़लोज गांव स्थित बैंक गया था।
आधे घंटे बाद करीब 2 बजे रमेश चंद्र बैंक से निकला। तभी फलोज हॉस्टल तीन रास्ते पर एक युवक बाइक पर बैठा था। वही सड़क पर खड़े दो युवकों ने उसकी बाइक को रोक कर गिरा दिया।
इसके बाद दोनों बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए से भरा उसका बैग छीन लिया। इसके बाद बाइक पर बैठकर तीनों बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित बैंक बीसी दोवड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी कार्रवाई। बैंक बीसी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
