डूंगरपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पर निशाना साधा। कटारा ने केंद्र सरकार पर 9 साल में भी जनता से किए 19 वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया है। कटारा ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, जिससे देश आगे बढ़ने की जगह गर्त में चला गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने कहा कि केंद्र सरकार 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले 19 वादे जनता से किए थे, जो आज तक पूरे नहीं हुए है, बल्कि देश गर्त में चला गया है। काला धन वापस लाने, हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए देने, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, जमाखोरी और कालाबाजारी जैसे मुद्दों को समाप्त करने के मुद्दों पर बीजेपी सरकार नाकाम रही है। महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार बढ़े हैं। हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा करवाने का वादा भी मोदी सरकार पूरा नहीं कर सकी।
कटारा ने कहा कि हर साल भूख से 19 हजार लोग मर रहे हैं। वहीं हर रोज 82 मौत हो रही है। देश की 80 करोड़ जनता सरकार के 5 किलो गेहूं पर जिंदा है, तो अच्छे दिन कहां आए। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर देवेंद्र कटारा ने कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर आप पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि पटना में हो रही विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।