Online Apply Voter ID Card: घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं वोटर आईडी कार्ड घर तक पहुंचेगा, ऐसे करें अप्लाई

Online Apply Voter ID Card

Online Voter ID Card Apply: पहला वोट डालने के लिए हर कोई एक्साइटेड होता है. क्या आप 18 साल के हैं और तोह अपना वोटर कार्ड बनवाये और हम आपको बताएंगे किस तरीके से आप घर बैठे अपना वोटर कार्ड बना सकते है.


चुनाव को लोकतंत्र का पर्व माना जाता है और आम आदमी के वोट का हथियार कहा जाता है. लेकिन वोट को डालने के लिए कुछ नियम बने हुए हैं. जो 18 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति ही वोट डाल सकता है लेकिन उसके लिए उसका वोटर आईडी कार्ड बोहत होना जरूरी है, जिसे बनवाने के लिए बहुत परेशानी और सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं.

और आज हम आपको ऐसा नया तरीका बताने जा रहे हैं जो उपयोग करके आप घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किए बगैर. अच्छी बात ये है कि आपका वोटर आईडी कार्ड आपके मकान तक पहुंचाया जाएगा. तो जानिए वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनवाने का पूरा तरिका.

ये वीडियो भी देखे
कैसे करें अप्लाई

आपकी उम्र 18 या उससे ज्यादा हो तो आप आसानी से वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कोई भी Address Proff होना चाहिए. आपको सीधे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (national voters services portal) पर https://nvsp.in/ इस लिंक पर क्लिक करे.फिर आपको Register as a New Elector/Voter पर क्लिक करे और फिर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.

इसके लिए ये डॉक्युमेंट्स चाहिये
ऑनलाइन वोटर आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास Address Prof होना चाहिए. Address Prof के लिए आपके आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि किसी की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इसके अलावा आपका 1 पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी होगा.

घर पहुंचेगा Voter Id कार्ड
और आज हम आपको ऐसा नया तरीका बताने जा रहे हैं जो उपयोग करके आप घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किए बगैर. अच्छी बात ये है कि आपका वोटर आईडी कार्ड आपके मकान तक पहुंचाया जाएगा. तो जानिए वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनवाने का पूरा तरिका.

और ये भी कर सकते हैं काम
इस साइट से आप पहले से जो बने हुए voter id download कर सकते हैं. और इसके अलावा आपके विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र की पूरी जानकारी यहां से मिलती है. जो लोग नए वोटर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं वे इस पोर्टल से अपना एप्लिकेशन ट्रैक भी कर सकते हैं.
नया वोटर आईडी कार्ड बनने में तक़रीबन 01 महीना लगता है

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final