Sagwara News : सागवाड़ा नगर से होकर गुजरने वाली डूंगरपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर वाहनों के जमावाड़ा लगा होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हाईवे मार्ग के चौराहे पर सुबह से शाम तक ऑटो, जीप व टू व्हीलर बीच सड़क पर खड़ा करके चले जाने से आए दिन राहगीरों, वाहन चालकों में तकरार होती रहती हैं।
लेकिन, हाईवे मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दिन ब दिन अवैध पार्किंग बढ़ती जा रही है। सुबह और शाम के समय खरीददारी करने आने वाले लोग भी अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर खरीदी में लग जाते हैं। ऐसे में यहां वाहन और पैदल गुजरने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
नगर के डूंगरपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे मार्ग चाहे वह गामठवाड़ा रोड, सदर बाजार, कलालवाड़ी या फिर गोल चौराहा हो हर जगह दुकानों के सामने सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग की जा रही है। यह नजारा सिर्फ मुख्य मार्गो पर नहीं, बल्कि टॉकीज गली, गौरव पथ (गामठवाड़ा) रोड भी नजर आ रहा है। इससे राहगीरों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन के पास कोई योजना नहीं है। यातायात पुलिस इस प्रकार की अतिक्रमण को हटाने में नाकाम साबित हो रही है। वाहनों की सड़कों पर अवैध पार्किंग होने से जहां दिन में कई बार जाम लग जा रहा है।
इससे दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों यातायात विभाग ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रहा था, इससे कुछ स्थिति सुधरी थी, पर अब यातायात अमला सुस्त पड़ गया है। इसके चलते रोजाना सड़कों पर ही दुकानदार अपने ग्राहकों के वाहन पार्क कर दे रहे हैं। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और लोगों को जाम में फंसना पड़ रहा है।