भाजपा और कांग्रेस के बीच विकास कार्यों को गिनाने की हौड़, सोशल मीडिया पर वार, जनता सब देख रही है तराजू किसका भारी है

सागवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच विकास कार्यों को गिनाने की हौड़ लग गई है। सोशल मीडिया पर दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा विकास कार्य गिनाने का युद्ध छिड़ गया हैं। यह दीगर है कि ग्राउंड लेवल पर उन कार्यों की क्या स्थिति है।

दरअसल पिछले 28 जून को सागवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय सम्मेलन में केंद्र सरकार की ओर से डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कराए गए बड़े विकास कार्यों की जानकारी सम्मेलन में दोनो जिलों से आये हजारों कार्यकर्ताओं को दी गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्हीं कामों को गिनाना शुरू किया तो कांग्रेसी भी कहां पीछे रहने वाली थी।

Watch YouTube Video & Subscribe Now

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी जिले में कराए गए विकास कार्यों को एक-एक कर गिनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस के लोगों का तर्क है कि सांसद कनकमल कटारा तो केंद्र सरकार के डूंगरपुर और बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि है इसलिए उनके पास कई अधिकार और पॉवर हैं लेकिन कांग्रेस में बिना किसी पद के पूर्व जिला अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया के मार्फत वागड़ में कई विकास कार्यों को अंजाम दे दिया। आप भी देखें कौन से बड़े काम सांसद कनकमल कटारा की पहल से हुए और कौन से कांग्रेस के दिनेश खोडनिया की पहल से।

बिना पद के 36 कोम के नेता दिनेश खोडनिया ने ये काम करवाए :
ओबरी में तहसील की घोषणा भी हुई और खुल गई। ओबरी में थाना खुल गया। ओबरी में अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खुल गई। टामटिया झखडा पुल बन गया। सागवाड़ा गलियाकोट सड़क की स्वीकृति आ गई। सागवाड़ा में सीवरेज योजना का काम शुरू हो गया। सागवाड़ा में पाँच करोड़ का मैरिज हाल बनाना शुरू हो गया। सागवाड़ा में घर घर नल योजना का काम शुरू। पाड़वा में उप तहसील खुल गई। सरोदा में थाना और उप तहसील खुल गई।

सांसद महोदय के गाँव भीलूड़ा में सीएचसी, अंग्रेज़ी माध्यमिक विद्यालय और बायोलॉजी सब्जेक्ट खुलवाया। लोहारिया तालाब के पानी को रोकने के लिए तीन करोड़ खर्च कर नई पाल बनायी गई। जेठाना में पीएचसी खुल गई। टामटिया में सीएचसी खुल गई। नयागांव, दिवड़ा बड़ा, रामसौर में पीएचसी खुल गई। गलियाकोट में गर्ल्स कॉलेज खुल रहा। सिलोही गलियाकोट से भेमई तक पेयजल योजना।

बेनेश्वर से पादरडी, सरोदा, पारडा वगेरी तक पेयजल योजना 427 करोड़ का काम शुरू। पादरडी में पीएचसी खुली। सागवाडा- पादरा- कोकापुर -पुनाली नई सड़क बनी।सागवाड़ा में स्टेडियम बनेगा । गोवाडी में जीएसएस। भीलूडा-दिवड़ा- जोगपुर – धम्बोला सड़क का निर्माण। कांठल में कई सड़के बन रही हैं। कई स्कूलों में क्लास रूम का बजट दिया।


सांसद की पहल से जल जीवन मिशन के तहत डूंगरपुर जिले में हर घर स्वच्छ जल 680 करोड़ और बांसवाडा को 1000 करोड़ रुपये का आवंटन :

माही परमाणु बिजलीघर की स्थापना के लिए 42 हजार करोड़ के बजट का आवंटन, राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 550 करोड़ का बजट आवंटन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बांसवाड़ा जिले में नई सड़कों के निर्माण और मरम्मत 154 सड़कों के लिए 194 करोड़ का आवंटन, माही परमाणु बिजली घर के विस्थापित लोगों के लिए अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित 128 घरों का निर्माण किया, जल मिशन योजना के तहत बांसवाड़ा जिले को एक हजार करोड़ रुपए बजट आवंटन किया, वहीं जल मिशन योजना के तहत डूंगरपुर जिले में हर घर स्वच्छ जल के लिए 680 करोड़ का आवंटन हुआ,

डूंगरपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 159 सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 250 करोड़ डूंगरपुर जिले को दिए गए। कोरोना काल में सांसद मद से एक करोड़ साठ लाख की स्वीकृति जारी कर इस क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट सिलेंडर व कॉन्सट्रक्टर स्थापित किए गए। पहली बार संसदीय क्षेत्र में सर्व समाज सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई, 2,59,162 शौचालय का निर्माण किया गया।

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!