Rajasthan News : राजस्थान के लाखों लोगों को आज मिलेगा बैंक खातों में क्रेडिट का मैसेज, सीएम गहलोत जमा करेंगे राशि

Rajasthan News : आज 5 लाख 91 हजार 730 लोगों को आज मिलेगा बैंक खातों में ‘क्रेडिट’ का मैसेज, CM Ashok Gehlot 87.36 करोड़ रूपए करेंगे ट्रांसफर

जयपुर।मुख्यमंत्री गहलोत आज राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत 5 लाख 91 हजार 730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रूपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।

ये वीडियो भी देखे

मुख्यमंत्री जी के आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थीसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी राजस्थान के जिले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्यस्तरीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं के परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना संचालित है। योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीनेऔर कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है।

अब तक ढाई हज़ार करोड़ हो चुके व्यय

सीएम गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दीजाने वाली सहायता राशि 500 रूपये से बढ़ाकर 750 रूपयेप्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए प्रतिमाहकरने की घोषणा की थी। वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में योजना पर 2516 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं।

लाभार्थी उत्सव किन जिलों में कितने लाभार्थी?

अजमेर – 29,377
अलवर- 33,649
बांसवाड़ा- 16,034
बारां- 9,037
बाड़मेर- 21,035
भरतपुर- 27,599
भीलवाड़ा- 22,021
बीकानेर-14,159
बूंदी- 11,807
चित्तौड़गढ़- 13,446
चूरू- 12,923
दौसा- 29,004
धौलपुर- 17,207
डूंगरपुर- 13,294
हनुमानगढ़- 11,629
जयपुर- 36,892
जैसलमेर- 4,651
जालोर- 17,048
झालावाड़- 13,750
झुन्झुनूं- 13,458
जोधपुर- 33,406
करौली- 17,323
कोटा- 11,329
नागौर- 30,284
पाली- 18,744
प्रतापगढ़- 8,214
राजसमंद- 13,728
सवाई माधोपुर- 10,018
सीकर- 15,503
सिरोही- 13,581
श्रीगंगानगर- 14,146
टोंक- 14,831
उदयपुर- 22,963 लाभार्थियों को लाभ का प्रत्यक्ष हस्तांतरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- डूंगरपुर के साबला में खुलेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय


पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां

अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्तकर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एच.आई.वी एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, नाताजाने वाली माता के बच्चे, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे, पेंशनप्राप्त कर रही तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिला के बच्चे, सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां हैं।

अनुदान राशि का यह है प्रावधान

अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रूपये प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रूपये के स्थान पर 750 रूपये प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रूपये के स्थान पर 1500 रूपये प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशिमिलेगी। यह बढ़ोतरी जुलाई 2023 से लागू होगी। साथ ही कपड़े, स्वेटर, जूते आदि के लिए हर वर्ष 2000 रूपये अतिरिक्त मिलेंगे (विधवा और नाताश्रेणी को छोड़कर)। इस योजना की सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चों का आंगनबाड़ी या विद्यालय जाना अनिवार्य है।

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi