जयपुर में पहली बार लेजेंड्स टी-10 लीग 2025 का आगाज़ 7 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी, जिनकी कप्तानी हर्षल गिब्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, यूसुफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान और आरोन फिंच जैसे दिग्गज करेंगे।
पहले दिन (7 अगस्त) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक तीन रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा।
लीग का शेड्यूल:
-
ग्रुप स्टेज: 7 अगस्त से 11 अगस्त तक, हर दिन तीन मैच
-
नॉकआउट चरण: 12 अगस्त (क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2)
-
फाइनल: 13 अगस्त
टीम लिस्ट और कप्तान:
1. एमपी स्पार्टन्स (Mighty 17) – कप्तान: हर्षल गिब्स
2. राजस्थान रेडर्स (Greatest 17) – कप्तान: यूसुफ पठान
3. सदर्न यूनाइटेड (Elite 17) – कप्तान: तिलकरत्ने दिलशान
4. बंगाल टाइगर्स – कप्तान: आरोन फिंच
5. मुंबई स्टार्स (Super 17) – कप्तान: इरफान पठान
6. रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली – कप्तान: रॉस टेलर
भारतीय दिग्गजों का समर्थन:
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, “लेजेंड्स टी-10 लीग जैसे टूर्नामेंट युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।”
लीग के संस्थापक की बात:
सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि युवा खिलाड़ियों को ऐसा मंच मिले जहां वे अपने आदर्श खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर सकें। जयपुर में इस टूर्नामेंट का आयोजन मेरे लिए भी गर्व की बात है।”
टीमें और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
1. एमपी स्पार्टन्स (Mighty 17) – कप्तान: हर्षल गिब्स
रशाद फुलर, अक्षय राठौड़, सुर्जीत सिंह देओल, पवन मारवाह, रोहित मांझी, अभिषेक पाठक, दिनेश कुमार, रोहित, आशीष गवित, लक्ष्य राणासिंह, प्रज्ञात वी के, अमेय शिंदे, शिवम शर्मा, मथाया एंटनी, हनी यादव, सुजान अली
2. राजस्थान रेडर्स ग्रेटेस्ट 17 – कप्तान: यूसुफ पठान
शॉन मार्श, एडी लिले, जेरोम चिनिया, आशीष गोयल, शुभम सत्तोगी, अन्सर कागजी, विजय मीणा, हिमांशु कुमार, नफीस, अतुल चंदेला, ओमसाई राठौड़, वेद प्रकाश मंडा, अभिषेक मोती, सौम पांडे, निखिल सिंह पवार, एस मणिकंदन
3. सदर्न यूनाइटेड एलीट 17 – कप्तान: तिलकरत्ने दिलशान
मार्टिन गुप्टिल, ब्रायन विलियम्स, जय कुमार, नईम मोहम्मद, मनीदीप अवाना, शिवम कुलथे, गुप्ता मनीष, आकाश कुमार, युवराज राव, अकबर बेग, काल्विक राय, रवि स्वामी, परविंद्र अवाना, अदनान बिन खालिद, निलेश्वर राय, मो. साहिल खान
4. बंगाल टाइगर्स – कप्तान: आरोन फिंच
क्रिस लिन, डेनियल क्रिश्चियन, इंद्रेश उडाना, क्रिस्टोफर मफु, गौरव धीमान, मनप्रीत गोनी, केविन रॉबिन्स, मोहम्मद मुजतबा, रेहान अली, मोहम्मद नाज, सौरभ सोनी, प्रमोद कुमार, अविनाश राणा, राजेश्वर मलिक, मानस दत्ता, विपिन वर्मा, प्रियांशु प्रताप, कर्तव्य खेतानी, साहिल खान, मोहम्मद हुसैन
5. मुंबई स्टार्स सुपर 17 – कप्तान: इरफान पठान
असगर अफगान, थाडी शाबल्लाला, सचिन पासवान, शौर्य चक्रे, तुषार डांगोडरा, निखिल पाटिल, मयंक वालिया, नितिन विशवकर्मा, ऋषि धनन, अंकित राज, राजेंद्र सखपाल, हिमांशु गौतम, सुरजीत टिक्कू, चिंतन वाडिव्या, अमय प्रताप सिंह, रवि शंकर यादव
6. रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली – कप्तान: रॉस टेलर
कीथ इंघाम, प्रवीण कुमार, अनुरूप सिंह, फजिल अली, निमेष पटेल, अभिषेक यादव, कोहिनूर तुर्की, रवि कुमार दीक्षित, क्षितिज, पांडुरंग मागर, शिवेश पांडे, मोहम्मद यासिर, युवराज उरके, अर्जुन वसिता, विजयेंद्र सिंह नगरवाल
सीईओ चिरंजीव दुबे का बयान:
“हमारा उद्देश्य युवाओं को बड़ा मंच देना है। जयपुर में इस टूर्नामेंट का आयोजन गर्व की बात है।”