सागवाड़ा। नगर के आरा मार्ग पर स्थित माणकपुरा की श्री श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गौशाला में एक विशेष आयोजन में भामाशाहों द्वारा गौसेवा हेतु पंखे दान किए गए।
इस अवसर पर प्रभुदास धाम रामद्वारा के संत उदयराम महाराज एवं बाल संत अमृतराम महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
रामस्नेही दामोदर के. दलाल ने 10 पंखे और समाजसेवी ठेकेदार रविन्द्र सुथार ने 4 पंखे गौशाला को भेंट किए। संत उदयराम महाराज ने इस अवसर पर दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दान जीवित रहते हुए करना चाहिए, क्योंकि मृत्यु के बाद कोई हमारे नाम से दान नहीं कर सकता।
उन्होंने बताया कि दान करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, साथ ही यह जीवन में संतुष्टि और उद्देश्य की भावना को बढ़ाता है।
गौशाला अध्यक्ष नानूलाल मोड पटेल ने जानकारी दी कि गौशाला में लगभग 200 गौमाताओं की देखरेख की जा रही है, और चारा-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में दिनेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मधुसूदन दलाल, बलदेव सोमपुरा, नमन दलाल एवं अन्य गौशाला के सदस्य मौजूद रहे।