शिक्षक संघ सियाराम ने उठाई मांग, पूर्ण दिवाली बोनस व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग

सागवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित त्रिवेदी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश त्रिवेदी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर मानशंकर पाटीदार ने शिक्षा निदेशक बीकानेर को पत्र भेजकर पूरा दिवाली बोनस देने व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग की।

सियाराम के पदाधिकारियों ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण बीते कई वर्षों से लंबित है जिसके कारण शिक्षकों की पारिवारिक, शारीरिक एवं मानसिक स्थिति असंतुलित हो रही है, शिक्षक परेशान है एवं सरकार से अपेक्षा की दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भजनलाल सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी संवेदना रखते हुए चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुरूप तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण जल्द से जल्द कर इस वर्ष दीपावली का तोहफा देगी।

प्रदेश के अतिरिक्त महामंत्री अशोक गामोट, जिलाध्यक्ष अरविंद पाटीदार, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह म्याला ने बताया कि गत वर्षों में सरकार की ओर से कोरोना महामारी के समय शिक्षकों की दीपावली बोनस को 25 प्रतिशत कम करके केवल 75 प्रतिशत दिया गया था जिसे शिक्षकों ने सरकार एवं राज्य के प्रति संवेदना रखते हुए स्वीकार किया था लेकिन गत दो वर्षों से महामारी के चले जाने के उपरांत भी सरकार शिक्षकों को केवल 75 प्रतिशत ही बोनस दे रही है जो कि सही नहीं हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष इलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष पंड्या, प्रवक्ता पंकज भट्ट, सभा अध्यक्ष चंदूलाल बुनकर, विनायक बामणिया, लोकेश भट्ट, दीपिका शुक्ला, नरेंद्र सिंह राठौड़, शंकरलाल मालीवाड़, हेमंत चौबीसा, लालशंकर पाटीदार, रमनलाल पाटीदार, अशोक रोत, मनोज मीणा, वासुदेव पाटीदार एवं संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!