सागवाड़ा। नगर के मसानिया तालाब के सामने, बस स्टेंड के पास पटेल रजवाड़ी चाय का उद्घाटन सोमवार को किया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया का स्वागत रजवाड़ी ऑनर रमेश पटेल ने किया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संस्थापक ने बताया कि पहली बार चाय का पीने वालो का अंदाज़ अलग होगा। जिसमें किसी भी तरह का मिलावट नहीं होगी और इसमें रजवाड़ी चाय रजवाड़ी फुल रजवाड़ी कुल्लड़, कॉफी लेमन टी आदि ग्राहकों को पसंद आएगी
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
इस अवसर पर नटवर लाल पटेल, हितेश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, रमन डामोर, हासिम, हितेश पाटीदार, भावेश माली सहित सैकड़ों लोगो मौजूद थे।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय