सागवाड़ा। नगर के मसानिया तालाब के सामने, बस स्टेंड के पास पटेल रजवाड़ी चाय का उद्घाटन सोमवार को किया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया का स्वागत रजवाड़ी ऑनर रमेश पटेल ने किया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। संस्थापक ने बताया कि पहली बार चाय का पीने वालो का अंदाज़ अलग होगा। जिसमें किसी भी तरह का मिलावट नहीं होगी और इसमें रजवाड़ी चाय रजवाड़ी फुल रजवाड़ी कुल्लड़, कॉफी लेमन टी आदि ग्राहकों को पसंद आएगी
इस अवसर पर नटवर लाल पटेल, हितेश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, रमन डामोर, हासिम, हितेश पाटीदार, भावेश माली सहित सैकड़ों लोगो मौजूद थे।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!