.jpeg?resize=320%2C181&ssl=1)
PM Kisan Yojana Helpline : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किस्तों का पैसा भेजा जा चुका है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, किसानों के खाते में जनवरी के पहले सप्ताह में 13वीं किस्त डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जा सकती है. बता दें कि हर साल केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. उनके खाते में तीन किस्तों में ये राशि 2-2 हजार रुपये भेजे जाते है.
13वीं किस्त से पहले ये काम जरूर कर ले :
अगर आप पीएम किसान योजना के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं और इसके लाभार्थी हैं तो ई-केवाईसी जरूर करा लें. सरकार के निर्देशों के मुताबिक, ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी की प्रकिया जरूर पूरी कर लें. इसके अलावा किसान वेबसाइट पर अपना राशन कार्ड भी अपडेट कर दे.
लाभार्थी किसानो की संख्या मे आ सकती है कमी :
12वीं किस्त से पहले उत्तर प्रदेश में अकेले 21 लाख किसानों का नाम इस योजना का लाभार्थी लिस्ट से काटे गए थे. अन्य प्रदेशों का भी यही हाल था. माना जा रहा है कि ई-केवाईसी को लेकर केंद्र सरकार के कड़े रूख और भूलेखों के सत्यापन के वक्त फिर से किसानों के नाम लाभार्थी लिस्ट से अलग किए जा सकते हैं.
इस वजह से अटक सकती है पीएम किसान योजना की किस्त :
किसानों को पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये जांचना चाहिए कि आपकी दी गई जानकारियां सही हैं या नहीं. इस दौरान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर जाच लें. दरअसल, कई बार किसानों के खाते में रजिस्ट्रेशन के वक्त दिए गए गलत डेटा के चलते भी पैसे नहीं पहुंचते हैं.
अगर किसानों के खाते में योग्य होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंचती है तो वे आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते है.