डूंगरपुर/कांग्रेस और बीएपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं को लेकर दिए बयानों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं का अपमान किया है। आदिवासियों को नक्सली बताया। मुसलमानों को लेकर भड़काने वाले बयान भाजपा की बोखलाहट को दिखा रहा है।
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीएपी में गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं ने साझा निंदा की है। लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कॉर्डिनेटर डॉ. शंकर यादव ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री एक गरिमा मय पद है, लेकिन उन्होंने महिलाओं के मंगलसूत्र बेचकर बांटने जैसे बयान निंदनीय है। देश के गरीब, पिछड़े और दलित लोगों के विकास की बातों को छोड़कर उन्होंने आदिवासियों को नक्सली कहकर आदिवासियों का अपमान किया है। देश में धर्म, जाती के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश की जनता भाजपा के इन इरादों को समझ चुकी है।
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोश रोत ओर सोहनलाल रोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां एक होकर चुनाव लड़ रही है। बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बीएपी को गठबंधन के तहत समर्थन दिया है।
कांग्रेस यह मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस और बीएपी के नेता उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ की सीटों पर गठबंधन को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने कहा कि पार्टी ने केवल बांसवाड़ा सीट को लेकर समर्थन दिया है।