सागवाड़ा/ हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर समेत जिले भर के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। चौला, सिंदूर, भगवान दीया और भोग लगाया गया।
शहर के गमरेश्वर हनुमान जी मंदिर, माविता हनुमानजी मंदिर, वॉटर हाउस स्थित जलेश्वर हनुमान जी मंदिर, बस स्टेंड के पास स्थित हनुमानजी मंदिर, कराड़ा स्थित हनुमान जी मंदिर, बीजावाड़ा में स्थित श्री कष्ट भंजन देव हनुमान मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में सुबह से भगवान हनुमानजी के भजन शुरू हो गए।
भगवान श्री राम के दूत हनुमान जी के जन्मोत्सव शहर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व आराधना की गई।
ये वीडियो भी देखे