Post Office FD : पोस्ट ऑफिस के फिक्सड डिपॉजिट स्कीम को टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. इसमें आपको 1, 2, 3 और 5 साल तक के टाइम डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. अवधि के हिसाब से इनका ब्याज भी अलग-अलग होता है
Post Office FD : बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर भी लोगों का काफी भरोसा है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) में आपको बैंक की तरह ही सेविंग्स अकाउंट से लेकर आरडी, एफडी, किसान विकास पत्र, पीपीएफ, लाइफ इंश्योरेंस आदि तमाम सुविधाएं मिल जाती हैं. जब भी बात आरडी या एफडी की होती है, तो तमाम लोग बैंक की बजाय पोस्ट ऑफिस को तवज्जो देते हैं क्योंकि लोगों में ये पुरानी धारणा है कि पोस्ट ऑफिस में बैंक से बेहतर ब्याज मिल जाता है.
पोस्ट ऑफिस के फिक्सड डिपॉजिट (Post Office Fixed Deposit) स्कीम को टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) कहा जाता है. इसमें आपको 1, 2, 3 और 5 साल तक के टाइम डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. अवधि के हिसाब से इनका ब्याज भी अलग-अलग होता है. वर्तमान में 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.5%, दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.7%, तीन साल के टाइम डिपॉजिट पर 5.8% और 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.7% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. वर्तमान ब्याज दर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए लागू है. आइए कैलकुलेशन के हिसाब से आपको बताते हैं कि आपको कितने साल की एफडी पर कितना मुनाफा मिलेगा.
1 लाख की एफडी करवाने पर
अगर आप पोस्ट ऑफिस में 1 लाख की एफडी या टाइम डिपॉजिट करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा फायदा 5 साल की एफडी में ही होगा. ये तो आप भी समझ ही गए होंगे क्योंकि 5 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post Office Time Deposit Calculator) के हिसाब से देखें तो 5 साल की एफडी में आप कुल 39,407 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त करेंगे. इस तरह आपको 1,39,407 रुपए मैच्योरिटी के समय मिलेंगे. वहीं अगर 3 साल के लिए फिक्स करवाएंगे तो 5.8 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 1,18,857 रुपए, दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 1,11,985 रुपए और 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर 1,05,614 रुपए मुनाफे के तौर पर मिलेंगे.
2 लाख की एफडी पर कितना मुनाफा
इसी तरह अगर 2 लाख की एफडी पर ब्याज देखें तो 5 साल में आपको मैच्योरिटी पर 2,78,813 रुपए मिलेंगे यानी 78,813 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. वहीं तीन साल की एफडी करवाने पर 2,37,714 रुपए, दो साल की एफडी करवाने पर 2,23,970 रुपए और 1 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर 2,11,229 रुपए मैच्योरिटी के समय मिलेंगे.
अगर आप 5 लाख रुपए 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस में फिक्स करवाते हैं तो आपको 6.7% ब्याज के हिसाब से 1,97,033 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यानी आपको मैच्योरिटी पर कुल रकम 6,97,033 रुपए मिलेगी. ये अच्छा खासा मुनाफा है. इसके अलावा 5 लाख रुपए के 3 साल के डिपॉजिट पर 5,94,285 रुपए, दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 5,59,925 रुपए और 1 साल के लिए पैसा फिक्स करवाने पर 5,28,072 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे.