Rajasthan News: जयपुर जिले में चल रहे ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत अलवर पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में बैंककर्मियों की मिलीभगत सामने आने से सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने जांच में पाया कि यह गिरोह सैकड़ों करंट और कॉर्पोरेट खातों (म्यूल अकाउंट्स) को ऊंचे कमीशन पर साइबर अपराधियों को उपलब्ध करा रहा था। इन खातों का इस्तेमाल करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के लिए किया गया।
मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि थाना वैशाली नगर पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड वरुण पटवा (40), निवासी उदयपुर हाल गुरुग्राम, हरियाणा और सतीश कुमार जाट (35), निवासी हिसार, हरियाणा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हुए अन्य 4 आरोपी एक्सिस बैंक, हिसार के कर्मचारी हैं –
- साहिल अग्रवाल (33) – सेल्स मैनेजर
 - गुलशन पंजाबी (33) – सेल्स मैनेजर
 - आसु शर्मा (23) – मर्चेंट इंक्वारी बिजनेस (MIB)
 - आंचल जाट (24) – सेल्स ऑफिसर
 
500 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेन-देन
पुलिस जांच में सामने आया कि इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शंस में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का संदिग्ध लेन-देन हुआ है। इसके खिलाफ NCRP पोर्टल पर 4,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।
अब तक इस साइबर ठगी मामले में गिरफ्तारियों की संख्या 16 तक पहुंच गई है और पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
					
		