बांसवाड़ा के राजतालाब कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे दशहरे मेले में शनिवार देर रात झगड़े के बाद चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि मेले में धक्का लगने की मामूली बात पर 6-7 बदमाशों ने दो युवकों को घेर लिया और एक युवक को मेले के बाहर ले जाकर चाकू से वार कर दिया।
घटना रात करीब 10:30 बजे हुई। घायल युवक की पहचान सिंगपुरा निवासी अनिल 21वर्षिय पुत्र बहादुर सिंह के रूप में हुई है। चाकू उसकी रीढ़ की हड्डी के पास लगा, जिससे लगभग 3 इंच गहरा घाव हो गया। अनिल को पहले राजतालाब हॉस्पिटल, फिर जिला अस्पताल और उसके बाद उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे बांसवाड़ा के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
दोस्त ने छोड़ दिया साथ
अनिल के पिता बहादुर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा इलेक्ट्रिकल वायरिंग का काम करता है। शनिवार को दुकान से लौटते समय वह अपने दोस्त के साथ मेला देखने गया था। इसी दौरान झगड़े में बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया कि उसका दोस्त नशे में था और हमले के बाद मौके से भाग गया, उसने पुलिस या परिजनों को घटना की सूचना नहीं दी।

पहले भी हुई थी चाकूबाजी
पुलिस ने जानकारी दी कि मेले के पास 26 सितंबर को भी इसी तरह की वारदात हुई थी। उस समय कालीडूंगरी निवासी विक्रम पर चाकू से हमला किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने को लेकर विवाद हुआ था।
पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है और मेले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।