Rajasthan Election: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी, योगी और कोली सहित इनके नाम शामिल

जयपुर। राजस्थान में सियासी गर्मी के बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के प्रचार को धार देने के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए हैं। बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

पीएम मोदी, वसुंधरा राजे सहित 40 नेताओं के नाम शामिल…

बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा), राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गड़करी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत बिस्वा सरमा, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, धर्मेन्द्र प्रधान, स्मृति ईरानी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, परषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, डॉ. संजीव कुमार बालियान, अरूण सिंह, सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पुनिया, ओम प्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, चन्द्रशेखर, अलका गुजर, डॉ. किरोड़ी लाल मीना, मनोज तिवारी, घनश्‍याम तिवाड़ी, राजेंद्र गेहलोत, अरूण चतुवेर्दी, कनकमल कटारा, पीपी चौधरी और रंजीता कोली।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!