डूंगरपुर/विधानसभा चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को तीनों विधानसभाओं में एक-एक नामांकन दाखिल हुआ। चौरासी और आसपुर से भाजपा और डूंगरपुर से बीटीपी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रैली के रूप में समर्थकों के साथ प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंचे।
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का गुरुवार को चौथा दिन है। चौरासी से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा ने नामांकन भरा। सुशील कटारा ढोल धमाकों और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या समेत भाजपा के कई नेता शामिल रहे। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी को सुशील कटारा ने नामांकन पेश किया। नामांकन के बाद चौरासी में चुनावी सभा हुई। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा के समर्थन की अपील करते हुए सरकार बदलने की बात कही। सुशील कटारा चौथी बार भाजपा से प्रत्याशी हैं। वे 2 बार विधायक रह चुके हैं।
वहीं, आसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से 2 बार के विधायक और तीसरी बार प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने नामांकन भरा। गोपीचंद मीणा ढोल धमाकों और समर्थकों के साथ नामांकन करने एसडीएम ऑफिस पहुंचे। रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इसके अलावा डूंगरपुर विधानसभा सीट पर आज एक और नामांकन दाखिल हुआ। बीटीपी से प्रत्याशी डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक घोघरा ने नामांकन भरा। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके पिता डॉ. वेलाराम घोघरा समेत उनके समर्थक साथ रहे। चौरासी से अब तक 2, डूंगरपुर से 2 ओर आसपुर से एक नामांकन हो चुका है।