जयपुर। प्रदेश में स्कूल स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को लेकर अब राजस्थान सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे करीब 90 हजार बच्चों की सर्जरी निःशुल्क कराने की योजना बनाई गई है। शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर इस योजना को अमल में लाने की तैयारी की है। इस योजना की मॉनिटरिंग कलेक्टर करेंगे।
जिला अस्पतालों में होगी सर्जरी
सर्जरी के लिए बच्चों को उनके संबंधित जिला अस्पताल में भेजा जाएगा। यहाँ बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
डिजिटल मेडिकल सर्वे
शिक्षा विभाग ने पहले चरण में डिजिटल मेडिकल सर्वे शुरू किया है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दृष्टि दोष, कटे होंठ, टेढ़े-मेढ़े पैर, लकवा, और अन्य बीमारियों की पहचान की जाएगी। इसके लिए स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
सरकार के इस कदम से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ शिक्षा में उनकी नियमितता बढ़ेगी।