मेवाड़-वागड़ की 28 में से 10 सीटों पर मुकाबला तय, अब तक भाजपा ने 22 तो कांग्रेस ने 14 नाम घोषित किए, शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का इंतजार

उदयपुर/दक्षिणी राजस्थान में मेवाड़-वागड़ की 28 सीटों पर अब तक साफ हुई तस्वीर में दस सीटों पर मुकाबला तय हो गया है। इन सीटों पर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी दोनों तरफ से घोषित हो गए है। इनमें से कुछ सीटों पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) व भारत आदिवासी पार्टी (बीएपपी) भी मैदान में है।

अब तक दोनों पार्टियों की घोषित सूचियों पर गौर करे तो भाजपा ने 22 सीटों पर तो कांग्रेस ने 14 पर नाम घोषित किए है। भाजपा को अब मात्र छह सीटों पर और उम्मीदवारों के नाम क्लियर करने है। कांग्रेस की बात करे तो करीब आधी सीटे यानि 14 सीटों पर अभी कसरत करनी बाकी है।

उदयपुर जिला
आठ विधानसभा सीटों वाले उदयपुर जिले में भाजपा ने मावली व वल्लभनगर में अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। दोनों सीटें सामान्य श्रेणी की है। कांग्रेस की बात करें तो अभी तक पार्टी ने उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण व गोगुंदा सीट पर अपने चेहरे घोषित नहीं किए है।

राजसमंद जिला
जिले में चार सीटें है। इस सीट पर कांग्रेस ने राजसमंद व कुंभलगढ़ सीट पर अभी सस्पेंस बरकरार रखते हुए नाम घोषित नहीं किए है। भाजपा ने सिर्फ ​भीम विधानसभा पर अभी फैसला नहीं किया है।

प्रतापगढ़ जिला
इस जिले में दो सीटें है। यहां पर कांग्रेस ने धरियावद सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। भाजपा ने प्रतापगढ व धरियावद तो कांग्रेस ने प्रतापगढ़ में अपना चेहरा घोषित कर दिया है।

बांसवाड़ा जिला
पांच सीट वाले बांसवाड़ा जिले में भाजपा ने अभी सिर्फ बांसवाड़ा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है तो कांग्रेस ने गढ़ी विधानसभा में अपने पत्ते नहीं खोले है।

डूंगरपुर​ जिला
चार सीट वाले डूंगरपुर जिले में भाजपा ने सभी सीटों पर चेहरे घोषित कर दिए है। कांग्रेस की बात करे तो यहां पर आसपुर, सागवाड़ा व चौरासी में अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

चित्तौड़गढ़ जिला
पांच सीटों वाले इस जिले में कांग्रेस ने सिर्फ निम्बाहेड़ा सीट पर नाम घोषित किया है तो भाजपा ने तीन पर अपने उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिए है।

मेवाड़-वागड़ में यहां आमने-सामने मुकाबला तय

जिले का नामविधानसभा क्षेत्रभाजपा प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी
उदयपुरसलूंबरअमृतलाल मीणारघुवीर सिंह मीणा
उदयपुरखेरवाड़ानानालाल अहारीदयाराम परमार
उदयपुरझाड़ोलबाबूलाल खराड़ीहीरालाल दरांगी
राजसमंदनाथद्वाराविश्वराज सिंह मेवाड़डॉ. सीपी जोशी
बांसवाड़ाकुशलगढ़भीमा डामोररमिला खड़िया
बांसवाड़ाबागीदौराकृष्णा कटारामहेन्द्र जीत सिंह मालवीया
बांसवाड़ाघाटोलमानशंकरनानालाल
प्रतापगढ़प्रतापगढ़हेमंत मीणारामलाल मीणा
डूंगरपुरडूंगरपुरबंशीलाल कटारागणेश घोघरा
चित्तौड़गढ़निम्बाहेड़ाश्रीचंद कृपलानीउदयलाल आंजना

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!