Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: राजस्ठान में होमगार्ड के 3842 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: राजस्ठान में होमगार्ड के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए होमगार्ड के 3,842 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, इस ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2023 तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
राजस्ठान होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के जरिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन प्रोसेस अप्रैल 2023 में शुरू होने की संभावना है. हालांकि, बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए नहीं किया जाएगा, लेकिन अभर्थियों के चयन के लिए 50 अंकों की मेरिट तैयार की जाएगी. मेरिट में 25 अंक फिजिकल टेस्ट व शारीरिक मापतौल टेस्ट के लिए तय किए गए हैं. जबकि 20 अंक अभ्यर्थी की विशेष योग्यता के होंगे, जिसमें NCC, कंप्यूटर सर्टिफिकेट व ITI की योग्यता शामिल होंगी. इसके अलावा बाकी 5 अंकों के लिए अभ्यर्थियों का वर्बल पर्सनेलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8वीं पास की होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी. इसके अलावा बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
शारीरिक मानदंड
– लंबाई
पुरुष – 168 सेमी
महिला – 152 सेमी
– छाती
केवल पुरुष अभ्यर्थी – सामान्य – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी
– वजन
केवल महिला अभ्यर्थी – कम से कम 47.5 किलोग्राम
आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा.