Indian Air Force Agniveer recruitment registration : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्डर अभिषेक कटोच ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरुष व महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकाधिक वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए 7 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक http://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथि सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष व महिलाएं पात्र होंगे।
12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक अनिवार्य है या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।