Rajasthan News : DNA की जांच बयान पर सियासत तेज, मदन दिलावर की इस्तीफे की मांग को लेकर युवाओं ने दिया धरना



Rajasthan News : युवा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग पर धरने पर बैठे है। आदिवासी समाज की तरफ से युवाओं ने CO को ज्ञापन दिया है। वहीं आक्रोश को देखते हुए महावीर नगर थाना पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया है।

Rajasthan Politics News : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेताओं को लेकर दिये गये बयान पर सियासी गरमा गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के DNA की जांच बयान को लेकर कोटा में युवाओं ने मंत्री दिलावर के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

युवा शिक्षा मंत्री दिलावर के इस्तीफे की मांग पर धरने पर बैठे है। आदिवासी समाज की तरफ से युवाओं ने CO को ज्ञापन दिया है। वहीं आक्रोश को देखते हुए महावीर नगर थाना पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया है। दिलावर के आदिवासियों पर दिए गए बयान के बाद आक्रोशित होकर युवाओं ने प्रदर्शन किया है।

ये वीडियो भी देखे

आपको बता दें हाल ही में मंत्री मदन दिलावर ने भारत आदिवासी पार्टी के नेताओं को लेकर बयान दिया था। दिलावर ने कहा था की जो भी नेता खुद को हिंदू नहीं मानते उनकी डीएनए जांच कराई जानी चाहिए, जिसके बाद से राजस्थान की सियासत गरमा गई है।

राजस्थान के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेताओं को लेकर बड़ी टिप्पणियां कर दी। दिलावर ने बाप नेताओं द्वारा खुद को हिंदू नहीं माने जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा, जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करें।

जिसके बाद से ही सियासत गरमाई हुई है और वहीं बांसवाड़ा-डूंगरपुर के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने दिलावर के बयान को लेकर कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर मेरा ब्लड सैंपल भेजा जायेगा, शिक्षा मंत्री जी DNA टेस्ट मशीन की व्यवस्था करके रखें। इस बयान को लेकर युवाओं में भी रोष देखने को मिली, युवाओं ने दिलावर के घर के सामने धरना दिया और इस्तीफे की मांग की।

यह भी पढ़ें: सांसद राजकुमार रोत पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ लोग अनर्गल बयान देते हैं

Video : आदिवासियो का DNA जांच वाला बयान देकर फसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर: सांसद राजकुमार रोत ने किया पलटवार

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!