बांसवाड़ा/बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना कल 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना स्थल गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया है। मंगलवार को यहां सुरक्षा व्यवस्था में करीब 800 पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
5 डीएसपी और 2 एएसपी मौके पर मौजूद रहेंगे। यही नहीं, 20 से अधिक थानाधिकारियों को सुरक्षा पॉइंट बनाकर तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरे भी लगाए गए हैं। ड्रोन यूनिट को एक्टिव किया जाएगा।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि मंगलवार को बांसवाड़ा- डूंगरपुर दोनों जिलों के हजारों लोगों के शहर के कॉलेज ग्राउंड पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कॉलेज ग्राउंड के साथ ही रातीतलाई, कस्टम, डूंगरपुर रोड व अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। रातीतलाई व आसपास की ऊंची ऊंची इमारतों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती होगी। कॉलेज रोड आमजन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
कस्टम चौराहे से आगे जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चुनाव करना होगा। इसके साथ ही सुभाष नगर से लेकर आगे सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। डूंगरपुर लिंक रोड से भी रुट डायवर्ट किया जाएगा।
पुलिस की ओर से आमजन के बीच में सादा वर्दीधारी जवान मौजूद रहेंगे। करीब 70 पुलिस जवानों बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही वज्र वाहन को तैनात किया जाएगा। हथियारों के अलावा फाइबर लाठियों के साथ भी जवान नजर आएंगे।
कॉलेज रोड सीमा-रेखा का काम करेगा
कॉलेज रोड एक प्रकार से पुलिस के लिए सीमा रेखा की तरह काम करेगा। यहां कॉलेज रोड के दूसरी ओर ग्राउंड है वहां पर आमजन चुनाव परिणाम का इंतजाम करेंगे। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से यहां पर आमजन को परिणाम की जानकारी साझा की जाएगी।
167 से ज्यादा राउंड में होगी वोटों की गिनती
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी। लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर की आठ विधाननसभाओं पर 108 टेबल पर 167 राउंट में काउंटिंग होगी। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
काउंटिंग में सबसे कम राउंड डूंगरपुर विधानसभा के लिए होंगे। जहां 243 मतदान केन्द्रों के लिए 14 टेबल पर 18 राउंड में काउंटिंग होगी। वहीं सबसे ज्यादा बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के 340 मतदान केन्द्रों के लिए 13 टेबल पर 27 राउंड काउंटिंग होगी।
सागवाडा विधानसभा के 260 मतदान केन्द्रों के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, चौरासी विधानसभा के 247 मतदान केन्द्रों के लिए 13 टेबल पर 19 राउंड, घाटोल विधानसभा के 292 मतदान केन्द्रों के लिए 14 गणना टेबल पर 21 राउंड, गढी विधानसभा के 295 मतदान केन्द्रों के लिए 14 गणना टेबल पर 22 राउंड, बांसवाड़ा विधानसभा के 265 मतदान केन्द्रों के लिए 13 ईवीएम गणना टेबल पर 21 राउंड, कुशलगढ विधानसभा के 259 मतदान केन्द्रों के लिए 13 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना होगी।
ईटीपीबीएस वोट की गणना के लिए और पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 24 टेबल लगाई जाएगी। सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद परिणाम आने शुरू होंगे। अंत में बागीदौरा का 27 वां राउंड खत्म होने पर फाइनल परिणाम जारी होगा।