डूंगरपुर/उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो रविवार 8 दिसम्बर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरुक करने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग डॅूगरपुर द्वारा शनिवार को जागरुकता रैली व माईकिंग वाहन को सीएमएचओ डॉ.अलंकार गुप्ता, आरसीएचओ डॉ.लोकेश कुमार परमार व एसीएमएचओ डॉ.विपिन मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान डीपीएम मनिष शर्मा बूथ सुपरवाइजर, प्रिंसिपल एएनएमटीसी देवेंद्र वर्मा, लोकेष पंड्या, गौरांग जोशी सहित संबंधित कर्मचारीयों मौजूद रहे। रैली में एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर की छात्राओं ने दो बूंद जिन्दगी की हर बार, 2 बूंद से बने जिम्मेदार जैसे नारे लगाये गये।
साथ ही जिला मुख्यालय व शहर में माईकिंग के द्वारा जागरुकता संदेश प्रसारीत करवाया गया। रैली गैपसागर की पाल से प्रारम्भ हुए और मुख्य-मुख्य मार्गा से होते हुए सीएमएचओ कार्यालय मे समाप्त हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अलंकार गुप्ता ने बताया की जिले के लगभग 2 लाख 22 हजार 760 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
इस हेतु जिले में 808 बूथ, बनाए गए है किया। 8 दिसम्बर 2024 रविवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों एवं पोलियों बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। सोमवार 9 दिसम्बर व 10 दिसम्बर मंगलवार को छुटे हुये बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी।