डूंगरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा से बीजेपी सांसद महेश शर्मा डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए। सांसद महेश शर्मा का सर्किट हाउस पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने राजस्थान में रेवड़ी कल्चर पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
सांसद महेश शर्मा ने कहा कि पहले देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे। रिमोट कंट्रोल से देश की सरकार चला करती थी, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद भारत की विश्व में छवि मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सम्मान को शिखर तक पहुंचाया है। आज अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत हो रहा है। उन्होंने बताया कि ये स्वागत और सम्मान भारत की जनता का सम्मान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भले ही गरीब और गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन उसको फलीभूत करने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर रेवड़ी कल्चर सहित अन्य मुद्दों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आज 100 यूनिट घरेलू बिजली, 2 हजार यूनिट कृषि बिजली की रेवड़ियां बांटने में लगी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार के पास ये पैसा कहां से आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी रेवड़ी कल्चर को देश हित में नहीं बताया है।
शर्मा ने चिरंजीवी योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने केंद्र की आयुष्मान आरोग्य योजना का लिफाफा बदलकर उसे चिरंजीवी योजना का लिफाफा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सब चुनावी बातें और ऐसा करके सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना है, लेकिन जनता इसे समझ चुकी है और जनता इन बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस में चल रही उठापटक को लेकर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को लेकर ये स्थिति पैदा हो गई है कि पता ही नहीं चलता की चुनाव गहलोत लड़ रहे हैं, पायलट लड़ रहे हैं या कांग्रेस लड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाल नहीं पा रही है तो प्रदेश कैसे संभाल पाएगी। देश और प्रदेश भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है।