सीमलवाड़ा/कुआं थाना क्षेत्र के सेंडोला गांव के पास एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने गांव पीठ से कुआ शादी में जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुआं थाने के हैड कॉन्स्टेबल नरायणलाल ने बताया की पीठ निवासी जयंतीलाल लोहार ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की कल शुक्रवार शाम को उसका बेटा मनोज लोहार घर से बाइक लेकर कुआं शादी में जाने के लिए निकला था। इस दौरान सेंडोला गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में मनोज को सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। जिस पर उसे गंभीर अवस्था में चिखली सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सागवाड़ा के लिए रेफर किया गया। जहां सागवाड़ा में एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।
परिजन शव लेकर सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे और जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।