Alto को टक्कर देने आ रही है! Electric अवतार में Renault Kwid, जानें कब है लॉन्चिंग

Renault Kwid EV 2023

 

Renault Kwid EV 2023 : ऑल्टो की प्राइस रेंज में बेहद कम ऑप्शन रहते हैं, जिनमें से एक ऑप्शन रेनो क्विड का भी है. हालांकि जल्द ही रेनो क्विड मारुति ऑल्टो पर भारी पड़ने वाली है. रेनो क्विड कार इलेक्ट्रिक (Renault Kwid EV) का अवतार आने वाला है.

Renault Kwid Electric 2023 : भारतीय कार बाजार में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) एक पॉपुलर मॉडल है. ऑल्टो की प्राइस रेंज में बेहद कम ऑप्शन रहते हैं, जिनमें से एक ऑप्शन रेनो क्विड का भी है. हालांकि जल्द ही रेनो क्विड मारुति ऑल्टो पर भारी पड़ने वाली है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही रेनो क्विड कार इलेक्ट्रिक (Renault Kwid EV) का अवतार लॉन्च करने वाली है. हालांकि भारत में इसे किफायती दाम पर बेचने के लिए कंपनी के लिए जरूरी है कि इसे स्थानीय रूप से निर्मित किया जाए. भारत में कंपनी के अधिकतर प्लान्ट निसान के स्वामित्व में है.

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में इस साल के आखिरी तक या 2024 तक Kwid EV को लॉन्च कर सकती है. भारत में लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Tata Punch EV के साथ रह सकता है.

Renault पहले से ही चीन में Kwid EV का एक वर्जन बनाती है जिसे City K-ZE के रूप में बेचा जाता है. जबकि फ्रांस में इसे Dacia Spring के नाम से निर्यात किया जाता है. यह 2022 में फ्रांस में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली ईवी है. फुल चार्ज में यह 230 किलोमीटर तक चलने का वादा करती है. बिना सब्सिडी वहां इसकी शुरुआती कीमत 20,800 यूरो (करीब 18 लाख रुपये) है.

Renault वर्तमान में भारत में Kwid हैचबैक, Kiger SUV और सात-सीटर Triber की बिक्री करती है. 2022 में इसकी बिक्री 9% गिरकर लगभग 87,000 यूनिट हो गई और इसकी बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 2% बढ़ी है. भारत रिबूट के एक हिस्से के रूप में, रेनॉल्ट ने बड़े शहरों में अपने प्रमुख डीलरशिप को अपग्रेड करने की भी योजना बनाई है. कंपनी ने कहा कि भारत में उसके 500 सेल्स आउटलेट हैं.

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!