Maharajas Express Train: ये है भारत देश की सबसे महंगी ट्रेन, अंदर का नजारा 5 स्टार से काम नहीं

Maharajas Express Train

 

Ultra Luxurious Train In India: भारत में चलने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को देश की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल किया जाता है. यह ट्रेन आपको 7 दिनों तक चार अलग-अलग रूटों पर सफर कराती है जिसका खर्च करीब 19 लाख रुपये तक आता है.

Maharajas Express Train

Luxury Train In India: सफर करने के लिए ट्रेन को अधिक किफायती और आरामदायक माना जाता है. ट्रेन से सफर करने पर हमारा समय बचता है और पैसे की भी बचत होती है. हिंदुस्तान अपने ट्रेन का नेटवर्क इतना बड़ा कर चुका है कि अब ये दुनिया के 4 सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शामिल हो चुका है. देश में कहीं भी अगर आपको जाना है तो ट्रेन एक बेहतर विकल्प है और इसमें यात्रा करना सुरक्षित होता है. हमने अभी बात की कि ट्रेन में सफर करने से पैसों की बचत होती है लेकिन आज हम आपको देश की सबसे महंगी ट्रेन से रूबरू कराने वाले हैं. इस ट्रेन में ऐसी फैसिलिटी है जो आपको फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेगी. ट्रेन के अंदर घुसते ही आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल में पहुंच गए हैं.

ये वीडियो भी देखे
Maharajas Express Train

यहां बात होगी महाराजा एक्सप्रेस की
Maharajas Express Train: आपको बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा चलाई जाती है. जेसा इसका नाम है, वैसे ही अंदर से ये दिखाई देती है. महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे महंगी ट्रेन कही जाती है. यह ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर यात्रा करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं. यकीन मानिए ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. ट्रेन के अंदर आपको सिटिंग रूम मिलता है जिसमें सोफा-टेबल रखा होता है. अंदर बैडरूम का डिजाइन बेहद खूबसूरत है और इसमें टीवी के साथ जरूरी सुविधाएं भी मिल जाती हैं. इसके दूसरे बेडरूम में आपको दो बेड मिल जाते हैं. इसमें यात्रा करने के लिए आपको करीब 19 लाख रुपये की रकम चुकानी पड़ती हैं.

Maharajas Express Train

जैसा नाम-वैसा काम
इस ट्रेन में किसी हवाई जहाज से भी ज्यादा सुविधाएं दी गई है. इसके दरवाजों को एकदम एंटीक लुक दिया गया है और अंदर का इंटीरियर डिजाइन भी बेहद यूनीक दिखाई देता है. इस ट्रेन में आपको एकदम राजशाही व्यवस्था मिलती है.

Maharajas Express Train
 
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi