प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का Rs 75 Coin Launch किया जाएगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे।
75 रुपये के सिक्के की खासियत
सरकार 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा और दाएं व बाएं हिंदी और अंग्रेज में भारत लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र होगा जिसके ऊप हिंदी और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा और संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा। इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल ने बनाया है। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
नए संसद भवन में क्या है खास?
नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है। वहीं नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है। कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के तमाम कमरों में भी हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
FAQs
संसद में कितने सदस्य होते हैं?
भारत का संविधान सदन में अधिकतम 550 सदस्यों की अनुमति देता है, जिसमें 530 सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं और 20 केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्तमान में, लोकसभा में निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा भरी गई 543 सीटें हैं।