सांसद कटारा बोले डूंगरपुर बाँसवाड़ा के हालात ठीक नहीं, हत्यारें पकड़े नहीं गये तो फिर होगा आंदोलन
सागवाडा। डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के गडाझुमजी गाँव में 19 अप्रैल को किराणा व्यापारी हत्याकाण्ड मामले में आज सर्व समाज के लोगो ने सागवाडा उपखंड मुख्यालय पर रैली निकाली वही एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
सरोदा थाना क्षेत्र के गडाझुमजी गाँव में 19 अप्रैल को दूकान में घुसकर अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार से सरोदा निवासी किराणा व्यापारी की हत्या कर दी थी। इधर हत्या के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होने से परिजनों व सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते आज परिजन व सरोदा सहित आसपास के गाँवों के सर्व समाज के लोग सागवाडा उपखंड मुख्यालय पर स्थित महिपाल खेल मैदान में एकत्रित हुए।
इस दौरान सांसद कनकमल कटारा, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, प्रधान ईश्वर सरपोटा, सरपंच पन्नालाल डोडियार, रूपलाल, भोगीलाल दायमा, जयंतीलाल डेंडोर, बबली परमार, कांतिलाल सरपोटा, जितेन्द्र खांट, कमल प्रकाश डेंडोर, रंजीता बामणिया, अमरजी, लीला देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन गोवाडिया, विजय कुमार जैन, हितेश रावल, गजेंद्र जैन, कल्पेश रावल, महावीर प्रसाद, हेमेंद्र उपाध्याय, किशोर भट्ट सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
पूर्व सूचना के बाद भी ज्ञापन लेने मौजूद नहीं रहे अधिकारी
इधर एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद सर्व समाज एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन देने गया लेकिन एक दिन पहले दी गई सुचना के बाद भी एसडीएम ऑफिस में मौजूद नहीं थे। जिस पर भी लोगो ने आक्रोश जताया। कुछ देर इंतज़ार के बाद नायब तहसीलदार मौक़े पर पहुँचे।इन्तजार करने के बाद वीसी में मौजूद एसडीएम ज्ञापन लेने आये और सर्व समाज के लोगो ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सर्व समाज के लोगो ने मामले का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारों को पकड़ने व पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग की है।
ग्रामीणों के एसडीएम कार्यालय पहुँचने पर वहाँ कोई अधिकारी नहीं था इसे देखते हुए सांसद कनकमल कटारा ने जमकर रोष व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि जब पूर्व में ही ग्रामीणों ने ज्ञापन देने की बात कह दी थी। सर्व समाज का प्रतिनिधि मंडला आना था। प्रशासन ने इसे हल्के में लिया वीसी में व्यस्त रहे। कटारा ने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र का एक मुद्दा है कि हत्यारों को गिरफ़्तार किया जाए। डूंगरपुर बांसवाड़ा में पहले से हालत बहुत ख़राब हो चुके हैं।
यह रखी माँग-
व्यापारी महेश पुत्र सुमतिलाल जैन के पैतृक गांव में ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया। हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने, बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के साथ ही मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करावाने की मांग की।