डूंगरपुर। पेपर लिंक मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी टीम पूछताछ के लिए डूंगरपुर लेकर पहुँची।
गुरुवार देर शाम 6 बजे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम चार वाहनों के साथ बाबूलाल कटारा को लेकर डूंगरपुर शहर के सुभाष नगर स्थित आवास पर पहुंची तथा पेपर लिक मामले में करीब 4 घण्टे तक गहनता से पूछताछ की। वहीं आरोपी बाबूलाल कटारा की संपतियों व अन्य मुद्दो को लेकर भी पूछताछ की गयी। एसओजी टीम ने बुधवार रात को पेपर लिक मामले में बाबूलाल कटारा के बेटे दीपेश कटारा को एवं एक अन्य व्यक्ति गौतम कटारा को हिरासत में लिया था वही बाबूलाल कटारा के दामाद सहित तीन अन्य करीबी लोगों से पूछताछ की थी।
वहीं इस मामले में गुरुवार देर शाम को बाबूलाल कटारा के सुभाष नगर स्थित निवास पर एसओजी टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए बाबूलाल कटारा के पारिवारिक सदस्यों एवं उसके पुत्र दीपेश कटारा के मित्रों से भी पूछताछ की गयी। देर रात एसओजी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी टीम ने बाबूलाल कटारा के निवास से 51 लाख 20 हजार रुपये नकदी एवं 541 ग्राम सोने के आभूषण सहित कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए है वहीं आरोपी विजय कुमार के घर से सोने का कड़ा भी जब्त किया है। एसओजी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है जिसमें ओर भी कई खुलासे होने की संभावना है।
Related posts:
घर में आग लगने से 20 लाख का नुकसान, अलमारी में रखा डेढ़ लाख कैश जला, गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
News
Education UGC : अब पारंपरिक डिग्री के बराबर होगी डिस्टेंस या ऑनलाइन डिग्री की वैल्यू - छात्रों के लि...
News
Banking : RBI का आदेश अब बैंक जबरन नहीं कर सकेंगे LOAN की वसूली.
News
खबर का असर : शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था के सुधार के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक
News
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!